बिज़नस डेस्क (दिगान्त बरूआ): किसान को भारी राहत पहुँचाते हुए। इस बार बजट (Union Budget 2021) में किसानों के लिए कई आकर्षक प्रावधान सुनिश्चित किये गये। केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए कृषि लोन की राशि में भारी इज़ाफा किया गया है। जिसके तहत किसानों को इस वित्त वर्ष में 16.5 लाख करोड़ रूपये की लोन राशि को मंजूरी दी गयी है। और पढ़ें – रेलवे की मजबूती के लिए रेल योजना 2030 की घोषणा की, रेलवे को दिये 110,055 करोड़ रुपये
किसानों को दी गयी, इस भारी राहत को मौजूदा हालातों से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे डेयरी उद्योग, पशुपालन, बागवानी और कृषि व्यवसाय में लगे किसानों को सस्ती दर पर लोन की सुविधा हासिल हो पायेगी। और पढ़ें – रेलवे की मजबूती के लिए रेल योजना 2030 की घोषणा की, रेलवे को दिये 110,055 करोड़ रुपये
इस दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए और घोषणायें करते हुए कहा कि- ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 30,000 करोड़ से बढ़ाकर 40,000 करोड़ किया जा रहा है। माइक्रो इरिगेशन फंड को 5,000 करोड़ से बढ़ाकर दोगुना करने का प्रस्ताव है।
गेहूं के लिए किसानों को 75,060 और दालों के लिए 10,503 करोड़ का भुगतान। धान की भुगतान राशि 1,72,752 करोड़ होने का अनुमान। कृषि उत्पादों (farm products) के निर्यात में 22 और उत्पादों को शामिल किया जाएगा। गेहूं के लिए किसानों को 75,060 और दालों के लिए 10,503 करोड़ का भुगतान। धान की भुगतान राशि 1,72,752 करोड़ होने का अनुमान। कृषि उत्पादों के निर्यात में 22 और उत्पादों को शामिल किया जाएगा। और पढ़ें – रेलवे की मजबूती के लिए रेल योजना 2030 की घोषणा की, रेलवे को दिये 110,055 करोड़ रुपये