बिज़नस डेस्क (समजीत अधिकारी): शेयर बाजार पर बजट सत्र (Union Budget 2021) का सीधा असर पड़ता दिखा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और निफ्टी में के सूचकांक में जमकर उछाल आया। इस दौरान खुदरा और थोक निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। आज सुबह से ही शेयर बाज़ार में काफी जोश देखा गया। और पढ़ें – सीनियर सिटीजन को टैक्स में राहत, करदाताओं के लिए रिफॉर्म्स की घोषणा
सुबह सेसेंक्स का सूचकांक 279.88 अंक के उछाल के साथ 46,565.65 पर और निफ्टी 67.60 अंकों की मजबूती के साथ 13,702.20 पर कारोबार कर रहे थे। बजट सत्र में वित्तमंत्री के संबोधन की समाप्ति तक सेंसेक्स (Sensex) ने 1674 अंकों के उछाल के साथ 47,960.38 का आंकड़ा छू लिया। दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) ने तेजी दिखते हुए 455.45 की तेजी के साथ 14,090.05 के स्तर पर बिजनेस कर रहा था। और पढ़ें – सीनियर सिटीजन को टैक्स में राहत, करदाताओं के लिए रिफॉर्म्स की घोषणा
वित्त मंत्री के भाषण के दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब बाज़ार ने 965 अंकों की लंबी छलांग लगायी। भाषण के दौरान बाज़ार का सूचकांक लगातार ऊपर नीचे आता रहा। जब वित्तमंत्री ने भाषण देना शुरू किया तो सेंसेक्स 596 के पास देखा गया। इस दौरान बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भारी उछाल आया।
निवेशकों ने इंडसबैंक (Indusind bank), आईसीआईसीआई (ICICI), एसबीआई (SBI), एचडीएफसी (HDFC), बजाज फाइनेंस सर्विस (Bajaj Finance Services) और कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर जमकर खरीदें। इसके साथ ही रिलायंस, मारुति, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, एनटीपीसी हिंदुस्तान यूनीलीवर, एशियन पेंट, सन फार्मा और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर में रफ्तार देखी गयी। और पढ़ें – सीनियर सिटीजन को टैक्स में राहत, करदाताओं के लिए रिफॉर्म्स की घोषणा