न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): Union Budget 2022: सदन में बजट पेश करना अहम कवायद है, जिस पर नीति विशेषज्ञ, व्यवसायी और हर आम आदमी नज़र रखता है क्योंकि ये हर घर की समग्र वित्तीय योजना (Overall Financial Plan) पर सीधा असर डालता है। आज जब आप लोगों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज (1 जनवरी) 2022 का बजट देते हुए देखा, तो क्या आप जानते हैं कि ये अब तक उनका सबसे छोटा बजट भाषण था।
बता दे कि वित्त मंत्री ने चार बजट पेश किये है। इस साल उन्होंने करीब डेढ़ घंटे ही सदन में बजट पेश किया। ये 2019 और 2021 में दिये गये लंबे बजट भाषणों के मुकाबले अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण था। हमारे देश में बजट प्रस्तुतिकरण (Budget Presentation) लंबे होने के लिए जाना जाता है क्योंकि एक औसत भाषण 90 से 120 मिनट के बीच होता है। अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 को केंद्रीय बजट 2020-21 पेश करते हुए दिया था। वो भाषण में कुल 2 घंटे 42 मिनट लंबा था, जिसके बीच में निर्मला सीतारमण बीमार महसूस कर रही थीं।
जिसके बाद बाकी का भाषण स्पीकर द्वारा दिया गया। ये भाषण उनके द्वारा जुलाई 2019 में दिये गये 2 घंटे 17 मिनट के लंबे भाषण से लंबा था। निर्मला सीतारमण से पहले जसवंत सिंह के नाम सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड था। उन्होंने 2003 में 2 घंटे 15 मिनट का बजट पेश किया था।
अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण साल 1977 में हीरूभाई एम पटेल द्वारा दिया गया था। ये सिर्फ 800 शब्दों का अंतरिम बजट भाषण (Interim Budget Speech) था। इससे पहले आज (1 जनवरी 2022) वित्त मंत्री ने भारत के लिये ‘दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था’ टैग को बनाये रखने के उद्देश्य से अपना चौथा बजट पेश किया। बजट की घोषणा के बाद मार्च में खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के 9.2 प्रतिशत के विस्तार की उम्मीद है।