न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के सम्पूर्ण प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद में आचार संहिता लागू है जिसके चलते SP Akash Tomar ने जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजामात करने के निर्देश दिए।
इसी कड़ी में शुक्रवार को हथिगवां से थानाध्यक्ष दूधनाथ सिंह यादव को सूचना मिली कि गाँव सराय सैयद खां में कुछ लोग आचार संहिता एवं COVID-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए चुनाव प्रचार कर रहे है। सूचना मिलते ही मौके से स्थानीय पुलिस ने कुल 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए मु0अ0सं0 53/21 धारा 188, 171-F, 269, 270 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी तोमर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम विनय सिंह उर्फ बाबा, विवेक सिंह, हनी उर्फ हनुमति सिंह, विकास विश्वकर्मा, रामसिंह, श्यामलाल, इन्द्रपाल, श्याम जी मौर्या है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विनय सिंह के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुए है और लोगो से मिली सूचना के आधार पर लोगो को भयभीत करने के कारण शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।