न्यूज़ डेस्क (गौरांग यदुवंशी): उत्तर प्रदेश (UP) के अंबेडकर नगर जिला के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस एकाएक निरीक्षण पर निकले तो स्थानीय प्रशासन के अधिकारी सकते में आ गये। बीते कई समय से आसपास के जिलों से जहरीली शराब के कारण मौतों की खबरें लगातार सामने आ रही थी। इसी मुद्दे पर स्वत संज्ञान लेते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सैमुअल पॉल और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने अकबरपुर समेत कई इलाकों में नकली और जहरीली शराब से जुड़ी छानबीन और छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। ये कवायद देर शाम तक चलती रही।
हाल ही में अयोध्या जिले में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद अंबेडकर नगर जिला प्रशासन की अगुवाई में छापामारी की कार्रवाई हुई। इस दौरान जिले के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने आलोक प्रियदर्शी ने पाया कि मोहिउद्दीनपुर में अधिकृत ठेके पर अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। मौके पर जब अंबेडकर नगर पुलिस ने शराब ठेके के लाइसेंस धारक मालिक और सेल्समैन से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारा सच पुलिस के सामने बयान कर दिया। साथ ही मौके पर भारी मात्रा में मिलावटी शराब का स्टॉक, रैपर और नकली बारकोड मिले, जिनकी जांच पड़ताल करने पर पूरे मामले का खुलासा हो गया।
इसके साथ ही डीएम और एसपी की अगुवाई में प्रशासनिक अमला डिंगुरापुर स्थित एक शराब की दुकान पर मुआयना करने पहुंचे। जहां जिला एसपी ने शराब ठेके के कर्मचारियों को सख्ती से आबकारी नियमों को पालन करने के निर्देश दिये। इस कवायद के दौरान जिला मुख्यालय के तहत अलग-अलग इलाकों भीटी, जलालपुर और आलापुर तहसीलों में छानबीन, मुआयना और दबिश देने की कार्रवाइयां की गयी। जिसके तहत शराब के स्टॉक, बारकोड और एक्साइज डिपार्टमेंट द्वारा जारी लिस्ट का मिलान किया गया।