न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): UP Assembly Elections 2022: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज (16 सितंबर 2021) घोषणा की कि, अगर आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश की सत्ता में आती है तो सभी प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) को संबोधित करते हुए कहा कि, “अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, तो सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। दिल्ली में लोगों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की अगुवाई जीरो बिजली बिल मिल रहे हैं और हम यूपी में भी ऐसा ही करेंगे।” .
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि राज्य के लोगों को भारी बिजली बिलों से राहत मिले। इसके बाद उन्होनें राज्य में 48 लाख परिवारों के बिलों को रद्द करने का भी वादा किया। इस पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि- “अगर हम सत्ता में आये तो 48 लाख परिवारों के लंबित बिल (Pending Bill) रद्द कर दिये जाएंगे। राज्य में 48 लाख परिवार ऐसे हैं जिन्हें भारी बिजली बिल मिलते हैं और योगी सरकार द्वारा उन्हें अपराधी माना जाता है। मैंने मीडिया में उन लोगों के बारे में सुना है जिन्होंने बिजली के बिलों लेकर आत्महत्या की है। मैं ऐसे लोगों से धैर्य रखने और AAP को अपना समर्थन देने के लिए कहता हूं,”
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि, "आपके महंगे बिजली बिल आपकी गलती नहीं है, बल्कि राज्य सरकार की गलती है, जो इन बिलों के जरिये पैसा कमा रही है। लोगों को अपराधियों की तरह नहीं रहना चाहिए। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि जीरो बिजली बिल यहां के लोगों को मिले और भारी भरकम पेडिंग बिलों (Huge Padding Bills) के बोझ से लोगों को छुटकारा मिले।
दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल की सफलता पर प्रकाश डालते हुए, सिसोदिया ने कहा, "2015 से पहले, लोगों को अपने इनवर्टर और जनरेटर को पूरी तरह से चार्ज करना पड़ता था और बाजारों में इन प्रोडक्ट्स की बाढ़ आ गई थी लेकिन केजरीवाल के प्रयासों के कारण अब ऐसा नहीं है। अब चौबीसों घंटे दिल्ली में निर्बाध बिजली (Uninterrupted Power) है। केजरीवाल ने लोगों को लंबी बिजली कटौती से राहत दी। हम यूपी में भी ऐसा करेंगे। यूपी को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलनी चाहिये क्योंकि ये यहां कई जगहों पर निर्मित होती है। ”
सिसोदिया ने कहा कि राज्य की विनिर्माण क्षमताओं (Manufacturing Capabilities) में विस्तार की गुंजाइश है। उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, "जिस राज्य में बिजली का उत्पादन होता है, वहां यूपी के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं मिल सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां की सरकार का ऐसा करने का कोई इरादा रखती"
उन्होंने राज्य के किसानों को मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की। सिसोदिया ने कहा कि एक पढ़े-लिखे व्यक्ति होने के नाते केजरीवाल आम लोगों की दुर्दशा को समझते है और उन्हें इस बात की समझ थी कि चीजों को कैसे ठीक किया जाये। सिसोदिया ने कहा, "केजरीवाल का मानना है कि 21वीं सदी के भारत में निर्बाध बिजली कोई विलासिता नहीं है, बल्कि ये एक बुनियादी सुविधा है। सभी को बिजली मुहैया कराना सरकार का बुनियादी कर्तव्य है।" इस प्रेस कांफ्रेंस में आप नेता और पार्टी के यूपी प्रदेश प्रभारी संजय सिंह (UP state in-charge Sanjay Singh) भी मौजूद थे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिये अगले साल चुनाव होने हैं।