न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): UP Assembly Polls – 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा का पहला चरण गुरुवार को संपन्न हुआ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट-प्रधान बेल्ट के लिए मतदान लगभग 60 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के अनुसार, सत्र के अंत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कुल मतदान 59.87 प्रतिशत था।
सबसे अधिक मतदान करने वाले जिलों में शामली (Shamli) में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) और मथुरा (Mathura) में क्रमश: 65.32 प्रतिशत 62.90 प्रतिशत मतदान हुआ। गौतमबुद्ध नगर में शाम 7:55 बजे तक केवल 54.38 प्रतिशत मतदान हुआ।
गौतमबुद्ध नगर के अलावा, सबसे कम मतदान वाले जिले गाजियाबाद (Ghaziabad), मेरठ (Meerut), आगरा (Agra) में क्रमशः 52.43 प्रतिशत, 60 प्रतिशत और 60.23 प्रतिशत के साथ हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया था।इस चरण के मतदान में राज्य के 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। शाम छह बजे संपन्न हुए मतदान में 623 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।
गरुतलब है कि नोएडा विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बेटे पंकज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक (Pankhuri Pathak) और बसपा नेता कृपाराम शर्मा भी इसी सीट से मैदान में थे।
राज्य में शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य की सीमाओं को सील कर दिया था और 58 निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है। दूसरे चरण में 55 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 586 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। आरक्षित सीटों में सहारनपुर (Saharanpur), बिजनौर, अमरोहा (JP Nagar), मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, संभल (Bheem Nagar), बदायूं और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं।
सात चरणों के चुनाव के बाद मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।