न्यूज़ डेस्क (शौर्य यादव): उत्तर प्रदेश (UP) के गौतम बुद्ध नगर जिले के तहत सफीपुर गांव में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) की भारी लापरवाही सामने आयी। जहां स्थानीय किसानों की खड़ी फसल कंपनी की लापरवाही के कारण राख हो गयी। मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पीड़ित किसानों के खेतों में हैरो ट्रैक्टर से जुताई कर गेहूं की खड़ी फसल में लगने वाली आग पर काबू पाया।
घटना की खबर मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे आक्रोशित किसानों को देखते की चेतावनी को देखते हुए एसडीएम सदर. एनसीपीएल के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिले के तहसीलदार और स्टेशन हाउस ऑफिसर भारी फोर्स के साथ नॉलेज पार्क पर पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों को समझा बुझा कर किसानों मुआवजा दिलवाकर नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया।
आग करीब 70 बीघा खड़ी गेहूं की फसल में लगी। इस दौरान स्थानीय गांव वालों ने आरोप लगाया कि दमकल विभाग को वक्त रहते आग की सूचना दी गयी लेकिन मौके पर कोई भी नहीं पहुंचा। गौरतलब है कि सफीपुर गांव में खेतों से होकर एनपीसीएल की 11000 वोल्ट की लाइन गुजरती है।इस बीच तार टूटने से वहां आग लग गयी। जो कि काफी तेजी से गेहूं के खेतों में फैलती गयी।
हालातों पर काबू पाने के लिये स्थानीय लोगों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक 70 बीघा फसल बुरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के कई कार्यकर्ता स्थानीय किसानों के समर्थन में मौके पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन करने लगे। स्थानीय लोगों ने इस पूरी घटना के लिए एनपीसीएल को जिम्मेदार ठहराया। ट्रेंडी न्यूज़ ने जब कंपनी से संपर्क करने का प्रयास किया तो वहां से कोई भी जवाब नहीं आया। सभी अधिकारी टालमटोल करते हुए ज़वाब देने से बचते दिखे।