UP CM योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में शराब और मांस के कारोबार पर लगाया प्रतिबंध

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने बीते सोमवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में शराब और मांस की बिक्री (Sale Of Liquor And Meat In Mathura) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि, “संबंधित अधिकारियों को प्रतिबंध की योजना बनाने के साथ-साथ ऐसे लोगों से बातचीत करने चाहिये जो इस व्यापार में लगे हुए है। ऐसे लोगों दूसरे कारोबार के विकल्प अधिकारियों को सुझाने चाहिये।

सीएम आदित्यनाथ ने ये बयान लखनऊ में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम (Shri Krishna Birthday Celebrations) के दौरान जारी किया। सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि- जो लोग रोजी रोटी के लिये शराब और मांस के कारोबार पर निर्भर हैं, उन्हें मथुरा की महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए दूध बेचना चाहिये। मथुरा भारी मात्रा में पशु दूध का उत्पादन करने के लिए जाना जाता है।

इस मौके पर उन्होनें भगवान कृष्ण से कोरोना वायरस के खात्मे की प्रार्थना भी की। सीएम आदित्यनाथ ने आगे कहा कि-बृजभूमि (Brijbhoomi) को विकसित करने के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा और इसके लिये धन खर्चने में कोई कमी नहीं की जायेगी। हम बृज के विकास के लिए आधुनिक तकनीक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत (Spiritual Heritage) की मिश्रित संभावनाओं को देख रहे हैं।

साथ ही सीएम आदित्यनाथ ने भारत को नई दिशा देने के लिये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी की अगुवाई में लंबे समय से उपेक्षित आस्था स्थलों को अब पुनर्जीवित किया जा रहा है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और श्रीकांत शर्मा भी मौजूद थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More