न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): उत्तर प्रदेश (UP) के अंबेडकर नगर जिला के तहत जहांगीरगंज पुलिस ने हाल ही में अवैध तमंचा और असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। इस मामले में एक गिरफ्तारी भी हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने दो देसी तमंचें और जिंदा कारतूस की बरामदगी की। शुरुआती जांच पड़ताल के बाद जहांगीरगंज पुलिस ने अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके युवक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने दावा किया कि पकड़ा गया अभियुक्त लंबे समय से अवैध हथियार बनाने के काम में लगा हुआ था। सूत्र के मुताबिक जानकारी सामने निकल कर आ रही है कि पकड़ा गया अभियुक्त राहुल मंसूरगंज प्राथमिक विद्यालय के पास वाले गांव में रहता था। अवैध कट्टा, तमंचा और कारतूस बनाने में उसे महारत हासिल थी। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश हो गया।
जब पुलिस ने उसके बताए ठिकाने पर दबिश दी तो वहां से देसी कट्टा बनाने का सामान बरामद किया गया। जिसमें सुम्बी हथौड़ा, पेचकस, नल के पाइप, लोहे काटने वाला कटर, संडासी, स्प्रिंग, रेती और छिन्नी खासतौर से शामिल है। बरामदगी के सामान को जहांगीर पुलिस थाने के मालखाने में जमा करवा दिया गया है।
इस मामले पर स्टेशन हाउस ऑफिसर नागेंद्र सरोज ने मीडिया को बताया कि, प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुये एसपी आलोक प्रियदर्शी और सर्कल ऑफिसर जगदीश लाल के निर्देशों पर पुलिस अतिरिक्त मुस्तैदी बरत रही है। जिसके चलते ये गिरफ्तारी हुई। पुलिस इसे गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है, क्योंकि पकड़ा गया अभियुक्त राहुल पंचायत चुनावों में असामाजिक तत्वों को अवैध असलहा मुहैया करवा सकता था। इसके साथ ही मामले की कई और अलग एंगल्स से छानबीन की जा रही है। जल्द ही पुलिस मामलों में चार्जशीट दायर कर आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी।