न्यूज डेस्क (लखनऊ): उत्तर प्रदेश (UP) के हरदोई जिले के नज़दीक मझिला थाने से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई। जहां पहले एक शख्स ने अपनी बेटी का गला काटकर हत्या कर दी। फिर उसका कटा सिर अपने हाथों में लिए पुलिस स्टेशन पहुंच गया। इस खौफनाक वारदात के बाद चारों ओर दहशत फैल गई। गौरतलब हैं कि 18 साल की लड़की अपने चचेरे भाई से प्रेम करती थी और उनके बीच नाजायज़ जिस्मानी तालुक्कात (Illegitimate physical relationship) भी बन गए थे। लड़की के पिता ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखा। जिसे देखकर आरोपी बाप आग बबूला हो उठा और अपनी बेटी को उसके प्रेमी संग मारने की प्लानिंग रची।
मौका मिलते ही आरोपी ने बुधवार शाम को तेज़ धार वाले हथियार से अपनी बेटी का सिर धड़ से अलग कर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के बाद आरोपी पिता बेटी का कटा सिर हाथ में लिए हुए, मझिला थाने पहुंच गया। वहां उसने इस वारदात की पूरी जानकारी पुलिस को दी। कुछ वक़्त के लिए इस वहशियाना नज़ारे को देखकर पुलिसवाले भी सकते में आ गये। जिसके बाद आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही हरदोई जिले के एसपी अनुराग वत्स भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। जहां उन्होनें मामले की पूरी जानकारी ली। शुरूआती जांच पड़ताल की बुनियाद पर उन्होनें मीडिया को बताया कि, आरोपी बाप ने लड़की की हरकतों से तंग आकर प्रेमी संग उसकी हत्या करने की साज़िश का ताना-बाना बुना था। मौका मिलते ही उसने धारदार हथियार से बेटी की हत्या कर दी। जिसके बाद उसने इकबालियां बयान (Confessions) में अपना जुर्म कबूल कर लिया।
फिलहाल आरोपी बाप हवालात में है। उस पर कानून के मुताबिक पुलिस वाज़िब कार्रवाई करने का दम भर रही है। इसके साथ ही मामले की जांच को दूसरे एंगल से भी आगे बढ़ाया गया है। हरदोई पुलिस की ओर से मृतका लड़की के आश़िक के बारे में कोई बयान सामने नहीं आया। इस दर्दनाक वारदात के बाद से पूरे गांव में अभी भी दहशत और डर का माहौल कायम हैं।