न्यूजफ डेस्क (उन्नति वशिष्ठ): हाल ही में जिला सहारनपुर पुलिस बड़ी कार्रवाई को अंज़ाम देते हुए खनन माफ़िया के 4 डम्फर (Dumper) और 1 ट्रक को ज़ब्त कर लिया। धरपकड़ की ये कार्रवाई थाना चिलकाना (Police Station Chilkana) और एआरटीओ सहारनपुर की ज्वॉइंट टीम की अगुवाई में की गयी। बताया जा रहा है कि चिलकाना पुलिस लंबे समय से अवैध खनन माफिया (Illegal Mining Mafia) पर नकेल कसने के लिये अभियान चला रही थी। इसी क्रम में इस ज़ब्ती की कार्रवाई को अमली जामा पहनाया गया।
आज (19 मई 2022) करीब 01.05 बजे सत्येन्द्र कुमार राय थानाध्यक्ष थाना चिलकाना मय पुलिस टीम और सुन्दर सिंह प्रभारी राजस्व निरीक्षक तहसील सदर (लेखपाल) ने सुल्तानपुर बाईपास रोड (Sultanpur Bypass Road) से गहन चैकिंग अभियान के दौरान चार डम्परों जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर क्रमश: HR 58 B 4387, UP 12 AT 2626, PB 13 BM 5457 और UP 11 BT 9355 के ज़ब्त कर लिया, ये सभी ओवरलोड कोरसेन्ट खनिज (Overloaded Corrosive Mineral) के साथ पकड़े गये। साथ ही इनके पास किस तरह को कोई प्रामणिक दस्तावेज़ भी नहीं मिला। ज़ब्ती की कार्रवाई के दौरान इस मामले में एक ट्रक भी पुलिस (Police) की पकड़ में जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ 46 GA 3484 बताया जा रहा है।