न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): UP Crime News: सहारनपुर पुलिस ने हाल ही में ज्वॉइंट टीम की मदद से लूट का मामला सुलझाया। आरोपियों को हिरासत में लेने के लिये थाना सरसावा और क्राइम ब्रांच (Police Station Sarsawa and Crime Branch) की खास टीम बनायी गयी थी। सूत्रों के मुताबिक बीते नवंबर महीने की 23 तारीख को कमलदीप नामक शख़्स ने थाना सरसावा में लिखित तहरीर देते हुए पुलिस का अवगत कराया था कि शामली से जंगल ग्राम जगहेता चोपडा बाग के पास कुछ अज्ञात हथियारबंद लुटेरों ने उससे लूटपाट की गयी।
सरसावा पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक युवक कमलदीप से बदमाशों ने बैग जिसमें नगदी, टैब, चार्जर और कागजात थे, उसे छीन लिया। जिसके बाद पुलिस ने मु0अ0सं0 408/2021 धारा 392/120बी भादवि के तहत मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस टीम (Police Team) ने खुफ़िया जानकारी की बुनियाद पर गिरोह जानकारी हासिल करना और उनकी हरकतों की जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दिया।
इसी क्रम में बीते सोमवार (20 दिसंबर 2021) पुलिस ने इस लूटपाट करने वाले गिरोह की धरदबोचा। पुलिसिया कार्रवाई के दौरान एक शख़्स भागने में कामयाब में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से पुख़्ता सबूतों की रौशनी में नीटू, पोपिन और पदम को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने इनके पास से 315 बोर के दो अवैध तमंचे, चार जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक नाजायज चाकू, लूट के 70,500/-रुपये नगद बरामद किये। साथ ही इनके पास से बिना नम्बर वाली अपाचे मोटर साइकिल भी मिली जिसकी मदद से ये लोग लूटपाट की वारदात को अंज़ाम देते थे।
गिरोह के सदस्यों ने अपने इकबालिया बयान (Confession) में पुलिस को बताया कि- फरार अभियुक्त का नाम मीतू है। जिसके साथ ये तीनों मिलकर लूटपाट की वारदात (Robbery) को अंज़ाम देते थे। जिस दिन इन्होनें पीड़ित कमलदीप से लूटपाट की, उस दिन इन्होनें लूट के पैसों को बंटवारा आपस में किया। इस वारदात को अभियुक्त पदम उर्फ झगडू के कहने पर अंज़ाम दिया गया था। हम लोग फिर से लूट को कोशिश करने वाले थे, इससे पहले पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया।
बता दे कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे हैं। जिनके आपराधिक इतिहास (Criminal History) की जानकारी जुटाई जा रही हैं। फरार अभियुक्त की धरपकड़ के लिये पुलिस ने कोशिशें तेज कर दी है। पुलिस ने इस सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और आईपीसी (Arms Act and IPC) की विभिन्न धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस गिरोह पर्दाफाश करने के लिये स्वाट टीम,सर्विलांस सेल, अभिसूचना विंग और थाना सरसावा को पुलिस कर्मियों को ज़्वॉइंट टीम में शामिल किया। इस टीम की अगुवाई थानाध्यक्ष सरसावा धर्मेन्द्र सिंह कर रहे थे।