न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): UP Crime: हाल ही में सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी हुआ स्टोन क्रेशर बरामद किया। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक बीते शुक्रवार (25 मार्च 2022) चोरी की ये वारदात हुई थी। जिस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Senior Superintendent of Police Akash Tomar) के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी बेहट ने आईपीसी की धारा धारा 394/411/120B के तहत मामला दर्ज किया और दबिश अभियान चलाया। इसी क्रम में बीते रविवार को थाना मिर्जापुर पुलिस (Police Station Mirzapur Police) ने नहर विभाग के पुराने टूटे-फूटे गेस्ट हाउस के पास से चोरी हुआ स्टोन क्रेशर समेत पांच संदिग्ध पुलिस की पकड़ में आये।
पुलिस की हिरासत में आये संदिग्धों का नाम प्रवीन, अमन, करण, लख्वीन्द्र और साहिल बताया जा रहा है। इनमें से अभियुक्त प्रवीन को छोड़कर बाकी के सभी अभियुक्त जिला यमुनानगर हरियाणा (Yamunanagar Haryana) के निवासी बताये जा रहे है। धरपकड़ की कार्रवाई के दौरान इनके पास से जगादरी थाना सदर यमुनानगर हरियाणा से लूटी गयी स्कूटी भी बरामद की गयी। शुरूआती छानबीन में सामने आया कि अभियुक्त लख्वीन्द्र उर्फ लक्की शातिर किस्म का अपराधी है, उसके खिलाफ यमुनानगर में फौजदारी मुकदमा दर्ज है।
बता दे कि इन पांचों अपराधियों की धरपकड़ करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई प्रधान निरीक्षक थाना मिर्जापुर अजय कुमार श्रोतिया कर रहे थे।