UP Crime: पुलिस ने सुलझायी हत्या की गुत्थी, पकड़े गये तीन अभियुक्त

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): इटावा में यूपी पुलिस (UP Police) की मुस्तैदी से बीते गुरूवार को हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली गयी। सूत्रों के मुताबिक 25 फरवरी को देर रात थाना कोतवाली ड्यूटी ऑफिसर को सूचना मिली की, डॉक्टर वाजपेयी के घर के पास कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। खब़र मिलते ही मौका-ए-वारदात पर पुलिस पार्टी को रवाना कर दिया गया। जहां जितेन्द्र वर्मा बुरी तरह ज़ख्मी हालत में पाया गया। पुलिस ने तुरन्त उसे तुरन्त जिला अस्पताल भेजा। जहां मेडिकल छानबीन के दौरान उस मृत घोषित कर दिया गया। जिसके पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ये भी पढ़ें – video: Sunil Grover को ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने के बाद करना पड़ रहा है ये काम

मृतक युवक पूर्व सभासद विमल वर्मा का भाई है। जिस पर देर रात घात लगाकर हमला किया गया। मृतक अपनी पत्नी के साथ घर की ओर लौट रहा था। जिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गयी। मृतक जितेन्द्र वर्मा की पत्नी की तहरीर पर इटावा पुलिस ने मामला दर्ज शुरूआती जांच पड़ताल शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए दो पुलिस टीमों को गठन कर जांच आगे बढ़ाने का काम सौंप दिया गया। अभियुक्तों पर दबिश देने के लिए इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल एविडेंस (Electronic Surveillance and Manual Evidence) का इस्तेमाल किया गया। जिसके तहत अलग-अलग जगहों की निशानदेही कर वहां छापेमारी की गयी।

इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि जितेन्द्र वर्मा हत्या मामले से जुड़े तीन अभियुक्तों पक्का तालाब चौराहा से एसएसपी चौराहा की ओर जा रहे है। इसी दौरान पुलिस ने तीनों को धरदबोचा। गिरफ्तारी के बाद हुई तलाशी में इनके पास से हत्या में इस्तेमाल दो तमंचे और जिन्दा कारतूस बरामद कर लिये गये। इंटेरोगेशन (Interrogation) के दौरान पकड़े अभियुक्त में हत्या की बात कबूल ली। अभियुक्त बेटू चौधरी ने बताया कि मृतक मोनू वर्मा और उसके भाई पंकज वर्मा से उसका विवाद साल 2016 से चला आ रहा है।

जिसे लेकर मोनू वर्मा और पंकज वर्मा ने उसके खिलाफ गैगस्टर एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवायी। जिसके बाद दोनों को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने लगी। पकड़े गये अभियुक्त आदतन अपराधी प्रवृत्ति के है। इनके खिलाफ पहले भी हत्या का मामला मोनू और पंकज ने एनसीआर थाना कोतवाली में दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद बदला लेने की भावना से इन्होनें कत्ल की वारदात को अंज़ाम दिया। बेटू चौधरी के अलावा इस मामले में इसरार और अनवार अहमद अभियुक्त है। इनके खिलाफ इंडियन पीनल कोड और आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज है। ये भी पढ़ें – video: Sunil Grover को ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने के बाद करना पड़ रहा है ये काम

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More