UP Crime: सुलझी लूट की वारदात, पुलिस की पकड़ में आये दो स्नैचर्स

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): UP Crime: सहारनपुर पुलिस को हाल ही में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब जिला पुलिस ने लूट की वारदातों को सुलझाते हुए दो झपटमारों को हिरासत में ले लिया। बता दे कि मामला बीती 11 मई का है, जब कुछ अज्ञात एक महिला से चैन छीन ली और 20 मई को झपटमारों ने 95 वर्षीय वृद्ध महिला से कुण्डल छीन लिये। इन दोनों मामलों ने इलाके में सनसनी फैला दी। हालातों की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह (SHO Dharmendra Singh) थाना सरसावा की अगुवाई में विशेष टीम का गठन कर छानबीन कर शुरू कर दी गयी।

इसी क्रम में बीते रविवार (22 मई 2022) को पुलिस टीम ने सरसावा इब्राहिमी रोड (Ibrahimi Road) पर मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल से आगे स्थित नाले की पुलिया के पास दबिश दी। इस दौरान मौके पर कुछ हद तक मुठभेड़ का हालात बन गये। आखिर पुलिस टीम ने दोनों स्नैचर्स पर काबू पाते हुए गिरफ्त में ले लिया। हिरासत में लिये गये बदमाशों का नाम सचिन (Sachin) उर्फ आशू और शौकीन उर्फ सोल्ली बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से 18 ग्राम सोने की चैन, 4 ग्राम सोने के कुण्ड़ल, पल्सर मोटरसाइकिल और दो तमंचे जिन्दा कारतूसों के साथ बरामद किये गये।

शुरूआती छानबीन में सामने आया कि पकड़े गये दोनों बदमाश पेशेवर अपराधी (Professional Criminal) है। दोनों का ही लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के खिलाफ आईपीसी, आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More