UP DGP पाये गये कोरोना निगेटिव, यूपी पुलिस ने लोगों से कहा ना फैलाये अफवाहें

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): बीते शुक्रवार (10 दिसंबर 2021) उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (DGP) मुकुल गोयल का कोरोना टेस्ट (Corona Test) निगेटिव पाया गया है। साथ ही यूपी पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अफवाह फैलाने से बचे। इस मामले में यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर लिखा कि- हमने हाल ही में यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बारे में सोशल मीडिया पर साझा की गयी एक अफवाह को देखा। सभी को सूचित किया जाता है कि 10/12/21 को प्राप्त आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RTPCR report) में डीजीपी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।

इस बीच क्रिसमस और नये साल के जश्न के बीच कोविड ​​-19 के खतरे के मद्देनजर लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने 7 दिसंबर से 5 जनवरी 2022 तक जिले में धारा 144 सीआरपीसी लागू की है। बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 134 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। फिलहाल सूबे में अब तक 16,87,463 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर सेहतमंद हो चुके है और मरने वाले की तादाद 22,911 पहुँच चुकी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More