न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): अपने डिजिटल आउटरीच मुहिम के हिस्से के तौर पर भाजपा ने 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने वाले आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) के लिये पूरे उत्तर प्रदेश में स्मार्टफोन के साथ लगभग 10 लाख कार्यकर्ताओं को तैनात किया है। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्मार्टफोन के साथ पांच से छह कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। भगवा पार्टी ने चुनाव वाले राज्य में ब्लॉक स्तर पर अपनी आईटी और सोशल मीडिया टीमों का भी गठन किया है।
ये 10 लाख कार्यकर्ता स्मार्टफोन के साथ अपने-अपने इलाके के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचेंगे। मतदान केंद्र पर 21 सदस्यीय बूथ समिति (Booth Committee) का गठन किया गया है। इनमें से कम से कम पांच सदस्यों के पास स्मार्टफोन है, जिसे जरूरी कर दिया गया है ताकि बूथ स्तर पर सभी जानकारी जमीन तक पहुंचे।
बता दे कि उत्तर प्रदेश में 1,74,351 मतदान केंद्र हैं, जो साल 2017 के विधानसभा चुनावों के मुकाबले 18.49 फीसदी ज़्यादा है। भाजपा के एक नेता ने कहा कि स्मार्टफोन के साथ प्रत्येक बूथ पर कम से कम पांच सदस्यों के साथ, 10 लाख से ज़्यादा भाजपा कार्यकर्ता राज्य भर में डिजिटल कॉन्टेंट के साथ मतदाताओं तक पहुंचने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। हमने प्रत्येक मतदान केंद्र पर पांच से छह वॉलंटियर्स की टीम बनायी है। हमारे वॉलंटियर्स प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता के बीच हमारी डिजिटल मौजूदगी (Digital Presence) सुनिश्चित कर रहे हैं। बूथ समितियों का हिस्सा ये कार्यकर्ता ‘पन्ना प्रमुख’ के समन्वय में काम करते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिये कुछ छूट के साथ 31 जनवरी तक शारीरिक रैलियों और रोड शो (Physical Rallies And Road Shows) पर प्रतिबंध लगा दिया है।
भाजपा ने उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर आईटी और सोशल मीडिया अभियान के लिये भी एक टीम बनायी है ताकि चुनाव आयोग द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों के बीच मतदाताओं तक डिजिटल तौर पर पहुंच बनायी जा सके।
सूचना के डिजिटल प्रसार के लिये भाजपा ने ग्रुप बनाये हैं और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर इसके पेज हैं। पार्टी व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म के जरिये मतदाताओं तक जानकारी पहुंचा रही है।
भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है, भाजपा अब बूथ स्तर पर 1.75 लाख व्हाट्सएप ग्रुपों (Whatsapp Groups) के जरिये सूचना साझा करने को तेज करने की योजना बना रही है। पार्टी अभियान सामग्री साझा करने के लिये फेसबुक का भी इस्तेमाल करती है। भाजपा से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि, “हमने बूथ स्तर पर कम से कम 50 लोगों के 1.75 लाख से ज़्यादा व्हाट्सएप ग्रुप बनाये हैं। इसी तरह हम टेलीग्राम, फेसबुक और ट्विटर के जरिये लोगों से जुड़ रहे हैं। हमारे टेलीग्राम प्लेटफॉर्म पर हमारे 50 लाख से ज्यादा व्यूज हैं।”