UP Election 2022: बसपा सुप्रीमो मायावती नहीं लड़ेंगी यूपी विधानसभा चुनाव- बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती उत्तर प्रदेश (Former Chief Minister Mayawati Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) नहीं लड़ेंगी। बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा (BSP MP Satish Chandra Mishra) ने मीडिया को बताया, “पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।” बता दे कि मायावती ने इससे पहले कभी भी राज्य में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है। समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा कि, “अगर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पास 400 उम्मीदवार नहीं हैं तो वे 400 सीटें कैसे जीतेंगे?”

बसपा सांसद ने कहा कि न तो सपा और न ही भाजपा सत्ता में आयेगी। बसपा (BSP) उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग (Election commission) ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिये सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी 3 और 7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

इसी क्रम में पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को और मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 6 मार्च को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में साल 2017 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 403 में से 312 सीटों पर भारी जीत हासिल की थी। सपा सिर्फ 47 सीटें ही जीत पायी और कांग्रेस को सात सीटें मिलीं। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने 19 सीटें जीती थीं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More