न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party-BSP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के पहले चरण के लिये अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट (List Of Star Campaigners) जारी कर दी है, इसमें पार्टी प्रमुख मायावती (Party Chief Mayawati) और उनके भाई आनंद कुमार का नाम भी शामिल हैं।
पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा (Party General Secretary Satish Mishra), पूर्व सांसद मुक़द अली और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री नकुल दुबे भी इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण के चुनाव में 11 जिलों में फैले 58 विधानसभा क्षेत्रों में 10 फरवरी को मतदान होगा।
21 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख थी। नामांकन पत्रों (Nomination Papers) की जांच 24 जनवरी को हुई, जबकि 27 जनवरी को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
पहले चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा हैं।
कुल मिलाकर, 2,27,83,739 (2.27 करोड़ से ज़्यादा) वोटर यानि कि 1,23,31,251 (1.23 करोड़ से ज़्यादा) पुरुष मतदाता, 1,04,51,053 (1.04 करोड़ से ज़्यादा) महिला मतदाता और 1,435 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल होंगे। ये सभी पहले चरण के तहत 10,766 मतदान केंद्रों में स्थित 25,849 पोलिंग सेन्टरों (Polling Centers) पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगें।
बता दे कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होंगे और नतीजे 10 मार्च को घोषित किये जायेगें।