UP Election 2022: बुलडोजर बाबा ने नहीं दिये स्मार्टफोन और टैबलेट- अखिलेश यादव

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज (21 फरवरी 2022) एबीजी समूह से जुड़ी हालिया बैंक धोखाधड़ी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया और आरोप लगाया कि सरकार गरीबों के लिये नहीं बल्कि अमीरों के लिए है क्योंकि गरीबों को आसानी से लोन नहीं मिलता है, जबकि बड़े कारोबारी “बैंकों को लूटो और भाग जाओ।” के तर्ज पर देश खोखला कर रहे है।

राय बरेली (Rae Bareli) में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि, “ये सरकार (भाजपा) गरीबों की नहीं, अमीरों की सरकार है। हमें आसानी से कर्ज नहीं मिलेगा, हमें अपनी जमीन और घर गिरवी रखना होगा लेकिन बड़े उद्योगपति बैंकों को लूट कर आसानी से भाग गये।”

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की सड़कों पर पैदल चलने वालों को पता है कि राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा हार रही है और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जीत रही है। किसी से भी पूछो, सब यही कहेंगे कि एसपी आ रही हैं.’

यादव ने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के वादे के मुताबिक युवाओं को 1 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट नहीं दिये।

उन्होंने कहा कि, “सावधान रहें बीजेपी (BJP) कुछ भी कर सकती है क्योंकि वो उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) हारने जा रही हैं… बुलडोजर बाबा (यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ) ने कहा कि उन्होंने 1 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे। क्या किसी को यहां (रायबरेली में) स्मार्टफोन और टैबलेट मिले?”

भाजपा पर तीखे हमले करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि- बाबा मुख्यमंत्री सबका नाम बदलते थे। एक अखबार ने उनका नाम बदल दिया। बाबा का नया नाम अब ‘बुलडोजर बाबा’ है। और जैसे इन्हें पता चला कि उनकी सरकार नहीं बनने वाली है इन्होंने अपने बुलडोजर मेंटेनेंस में डाल दिए। जबसे जनता ने खड़ी की इनकी खटिया भाजपा नेताओं के बयान हो गए घटिया। भाजपा के नेता कार्यकर्ता सुन्न और भाजपा शून्य हो गई है। जब रायबरेली के लोग वोट डालेंगे तो भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे। भाजपा ने नौजवानों को रोजगार नहीं दिया है। परीक्षा का पेपर आउट हो रहा है, परीक्षा रद्द की जा रही है।

बता दे कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा और  मतों की गिनती (Counting Of Votes) 10 मार्च को होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More