UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेगें चंद्रशेखर आजाद

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) लड़ेंगे। आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने अपने बयान में कहा कि, बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar) और मान्यवर कांशीराम साहब की विचारधारा “बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय” को आगे बढ़ाते हुए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने चंद्रशेखर आजाद को गोरखपुर (शहरी) विधानसभा सीट (Assembly Seat) से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

बता दे कि बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को उनके गढ़ गोरखपुर (Gorakhpur) से मैदान में उतारा है। जहां से वो साल 2017 तक लगातार पांच बार लोकसभा के लिये चुने गये। इससे पहले आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिये समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन को खारिज करते हुए, भीम आर्मी (Bhim Army) सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने अखिलेश यादव की ‘दलित वोट बैंक’ पर नज़र रखने के लिये उनकी आलोचना की। साथ ही आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पार्टी में दलितों (Dalits) को नहीं चाहते हैं।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने खासतौर से आगामी विधानसभा चुनावों में सपा की सत्ता में वापसी की संभावनाओं को बढ़ाने के लिये कई छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक होंगे। उत्तर प्रदेश में मतदान 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3-7 मार्च को होगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More