न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): UP Election 2022: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज (29 जनवरी 2022) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और सहारनपुर (Muzaffarnagar and Saharanpur) में दिन भर के सार्वजनिक कार्यक्रमों के साथ-साथ घर-घर जाकर प्रचार करने वाले हैं। गृह मंत्री मुजफ्फरनगर के सदर निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 11.15 बजे प्रभावी मतदाता संवाद (Voter Communication) करेंगे और इसके बाद दोपहर 12.30 बजे से क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे।
डोर-टू-डोर अभियान के तौर पर ये शाह का तीसरा कार्यक्रम दिल्ली से करीब 150 किलोमीटर दूर सहारनपुर के देवबंद (Deoband) में दोपहर 2.10 बजे से शुरू होगा। दोपहर करीब तीन बजे गृह मंत्री सहारनपुर देहात क्षेत्र के कोटा गांव में प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे। शाह के दिन भर चलने वाले कार्यक्रम का समापन सहारनपुर विधानसभा क्षेत्र के न्यू शारदानगर (New Shardanagar) इलाके में शाम साढ़े पांच बजे घर-घर जाकर प्रचार के साथ होगा।
जाट पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लगभग सभी सीटों पर अहम किरदार में हैं, इस क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) का समुदाय के बीच खासा प्रभाव है। समाजवादी पार्टी और रालोद मुस्लिम, अहीर (यादव), जाट, गुर्जर और राजपूत को मिलकर मजगर फॉर्म्यूला (MAJGAR Formula) से कामयाबी हासिल करने में लगे हुए है। जिसे साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों (Muzaffarnagar riots) के बाद बड़ा नुकसान हुआ था।
मुजफ्फरनगर में फैले गुस्सा के कारण मजगर फॉर्म्यूले को काफी नुकसान पहुंचा था। कई राजनीतिक दलों के बीच इसे हथियाने के लिये बड़ा पॉलिटिकल कॉम्पिटीशन (Political Competition) देखा गया। गृह मंत्री कार्यालय ने बीते शुक्रवार (28 जनवरी 2022) को ट्विटर हैंडल के जरिये उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में शाह के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों (Public Events) की रूपरेखा बतायी।
पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में शाह का ये दूसरा सार्वजनिक कार्यक्रम है, जो कि बीते गुरुवार (27 जनवरी 2022) को मथुरा और ग्रेटर नोएडा (Mathura and Greater Noida) से शुरू हुआ। शुक्रवार को उत्तराखंड में इसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के एक दिन बाद गृह मंत्री आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के कई अहम इलाके में मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में लोगों से सीधी मुलाकात करेंगे।
गृह मंत्री की सार्वजनिक व्यस्ततायें अहम हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर सात चरणों में संपन्न होंगे। यूपी चुनाव का दूसरा चरण 14 फरवरी को, तीसरा चरण 20 फरवरी को, चौथा चरण 23 फरवरी में 5वां चरण 27 फरवरी, 6वां चरण 3 मार्च और आखिरी चरण 7 मार्च को होगा।
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों, पंजाब की 117, उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों, मणिपुर की 60 और गोवा की 40 सीटों के लिये 10 मार्च को मतगणना होगी।