न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): UP Election: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आज (9 जनवरी 2022) दावा किया कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) अगर सरकारी मशीनरी (Government Machinery) का दुरुपयोग किये बिना या वोटिंग मशीनरी में हेरफेर किये बिना चुनाव लड़ती हैं तो उसे सीधे तौर पर हार का सामना करना पड़ेगा।
मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा कि- “सरकारी तंत्र में चुनाव आयोग का डर जरूरी है। चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चाहिये। अगर वे (भारतीय जनता पार्टी) सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल नहीं करेंगे और वोटिंग मशीनों में हेरफेर नहीं करेंगे तो भाजपा ये उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हार जायेगी।”
इस बीच वो आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिये पार्टी के उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिये रविवार को वो लखनऊ में पार्टी अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की भी अध्यक्षता करेंगी।
मायावती ने आगे कहा कि- “सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होने चाहिये। पुलिस प्रशासन (Police Administration) को बिना पक्षपात के काम करना चाहिये। उत्तर प्रदेश के लोगों को विकास के लिये वोट देना चाहिये। हमारी पार्टी चुनाव आयोग के सभी दिशानिर्देशों का पालन करेगी। मैं आज उम्मीदवारों के अंतिम चयन के संबंध में पार्टी के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करूंगी।
बता दे कि चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों के लिये मतदान की तारीखों की घोषणा की, जिसके तहत उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी राज्यों में वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
कोविड-19 संक्रमण के मामलों में आये इज़ाफे के कारण चुनाव आयोग ने निर्देश दिया कि 15 जनवरी तक किसी भी फिजिकल राजनीतिक रैलियों (Physical Political Rallies) और रोड शो की मंजूरी नहीं दी जायेगी, हालांकि आगे की रैलियों और चुनाव अभियान की बैठकों की मंजूरी सिर्फ निर्धारित जगहों पर और जिला प्रशासन (District Administration) की पूर्व अनुमति के साथ दी जायेगी।