UP Election 2022: बीजेपी ने जारी 107 उम्मीदवारों की लिस्ट, योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से उतरेगें चुनावी मैदान में

न्यूज डेस्क (प्रभास सोबती): भाजपा ने आज (15 जनवरी 2022) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिये 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की और गोरखपुर शहर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को चुनावी मैदान में उतारा। पार्टी ने पहले दो चरणों में होने वाली सीटों के लिये उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। सूची भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने पार्टी महासचिव अरुण सिंह के साथ दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जारी की।

प्रधान ने कहा कि आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से भाजपा के उम्मीदवार होंगे और सिराथू से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य। बता दे कि आदित्यनाथ गोरखपुर से पांच बार लोकसभा सदस्य रहे है। मौजूद वक़्त में योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Uttar Pradesh Legislative Council) के सदस्य हैं।

भाजपा ने प्रधान के हवाले से ट्वीट किया कि, “भाजपा ने पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश में कल्याणकारी और संवेदनशील कुशल शासन (Welfare and Sensitive Efficient Governance) प्रदान किया है। हमें विश्वास है कि 2022 के इस महान त्यौहार में यूपी के लोग हमें फिर से उसी स्पष्टता के साथ आशीर्वाद देंगे।” गौरतलब है कि 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिये सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू हो रहे है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More