UP Election: किसानों की खुदकुशी और हिरासत में हुई मौतों के मामले में यूपी पहुँचा टॉप पर- अखिलेख यादव

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने आज योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार में हिरासत में होने वाली मौतों, भुखमरी से होने वाली मौतों और किसान आत्महत्याओं में भारी इज़ाफा हुआ है। इन सभी मामलों में उत्तर प्रदेश टॉप पोजिशन में आ चुका बै।

चुनावी रैली (Election Rally) को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि- “जो लोग उत्तर प्रदेश को देश में नंबर एक बनाने का दावा करते हैं, वे असल में हिरासत में होने वाली मौतों, हंगर इंडेक्स (Hunger Index), किसान आत्महत्या, सार्वजनिक उद्यमों और बैंकों को बेचने और गायों को जिंदा दफनाने में उत्तर प्रदेश को पहले पायदान पर ले आये है।”

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेख यादव ने आगे कहा कि- उत्तर प्रदेश में 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' नहीं है, बल्कि इसके बजाय 'ईज ऑफ डूइंग क्राइम' है। किस क्षेत्रों में यूपी नंबर एक पर है? सड़कों की हालत देखियें। उद्घाटन के लिये नई बनी सड़क पर अगर आप नारियल फोड़ते हैं, नारियल नहीं टूटेगा, सड़क टूट जायेगी। दिक्कत-ज़िल्लत और किल्लत के अलावा बीजेपी ने प्रदेश की जनता को कुछ नहीं दिया"

भाजपा का घेराव करते हुए अखिलेख यादव ने दावा किया कि, भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है और आगामी विधानसभा चुनावों में सूबे से उसका सफाया हो जायेगा। योगी सरकार (Yogi Government) पूरी तरह से नाकाम हो गयी है। यूपी की जनता तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक कि वो डबल इंजन वाली सरकार को उत्तर प्रदेश से उखाड़ नहीं फेंकती। मुझे पूरा यकीन है कि आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया हो जाएगा।"

बता दे कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव (UP Election) होने हैं। हाल ही में अखिलेख यादव ने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से मुलाकात की, जिसके बाद सामने आया कि दोनों मिलकर उत्तर प्रदेश के चुनावी महासमर में उतरेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More