UP Legislative Assembly Election 2022: आजमगढ़ जिलाधिकारी ने छेड़ी चुनावी जागरूकता की मुहिम, लगायी जायेगी क्लासें

आजमगढ़ संवाददाता (दिनेश यादव): UP Legislative Assembly Election: भारतीय लोकतंत्र को मजबूती देने के साथ लोकतांत्रिक सहभागिता और संवैधानिक शुचिता को सुनिश्चित करने के लिये भारतीय चुनाव आयोग हमेशा तत्पर रहता है। इसी क्रम में आज़मगढ़ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार (Azamgarh District Magistrate/District Election Officer Rajesh Kumar) ने भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) के निर्देशों पर जिले में मतदाता जागरूकता और सहभागिता अभियान शुरू किया। जिसके लिये जिले में स्वीप कमेटी (Sweep Committee) गठित करने का फैसला लिया गया।

इस मुहिम के तहत इसी अक्टूबर महीने से आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 तक हर महीने की 10 और 11 तारीख तथा 25 और 26 तारीख को हर ग्राम सभा में (यथासम्भव उपलब्ध खुला स्थान/पंचायत घर/मतदान केन्द्र) पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जायेगा। इसमें मौजूदा और पूर्व ग्राम प्रधान, निर्वाचन में प्रधान पद के दूसरे नम्बर के प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, आशा, एएनएम, बीएलओ/आंगनबाड़ी कार्यकत्री, पंचायत सचिव, लेखपाल/ सुपरवाइजर, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी, विद्यालय के अध्यापक, चौकीदार, एनआरएलएम समूह, कोटेदार, बीट सिपाही और इलाके के अन्य प्रतिष्ठित और सम्मानित व्यक्ति सदस्य होंगे।

गौरतलब है कि इस चुनाव पाठशाला में वोटर लिस्ट में नाम कैसे पंजीकरण कराया जाये। वोटिंग लिस्ट में नाम दर्ज कराये जाने की पात्रता, नाम पंजीकृत कराने हेतु फार्म के साथ संलग्न होने वाले दस्तावेज़ों, इलाके के युवा नागरिकों की निशानदेही और निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराये जाने के लिये जागरूकता फैलायी जायेगी। साथ ही वोटिंग लिस्ट महिलाओं के नाम शामिल कराने के लिये महिलाओं में जागरूकता, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग जन को चिन्हित किया जाना खासतौर से शामिल रहेगा।

इसी क्रम में जिले के 80 वर्षीय सीनियर सिटीजनों और दिव्यांगजनों को किसी तरह पोस्टल बैलेट की सुविधा मुहैया करवायी जाये। चुनावी तैयारियों के लिये वोट की अहमितत, ईवीएम/वीवी पैट के प्रयोग से चुनाव प्रक्रिया की प्रमाणिकता और नोटा का इस्तेमाल कब और कैसे करें इस मुद्दों पर भी चर्चा की जायेगी। चुनावी पाठशाला का आयोजन  सुपरवाइजर और बीएलओ की देखरेख में होगा।

इसके साथ ही बीएलओ पाठशाला में सचिव के तौर पर मौके पर मौजूद रहेगें। जो कि बैठक की कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे साथ ही चुनाव पाठशाला से जुड़ी गतिविधियों का खाका भी खींचेगें। चुनाव पाठशाला से जुड़ी गतिविधियों की एक कॉपी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करवायी जायेगी इसके साथ ही उन्हें हर चुनाव पाठशाला की अच्छी गुणवत्ता वाली दो-दो फोटो भी मुहैया करवायी जायेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More