UP Legislative Election: यूपी में सपा के दो उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): विधान परिषद के चुनाव (UP Legislative Election ) के लिये समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवारों के नामांकन पत्र आज (22 मार्च 2022) जांच के दौरान खारिज कर दिये गये, जिससे भाजपा उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत का रास्ता साफ हो गया। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान उदयवीर सिंह और राकेश यादव (Udayveer Singh and Rakesh Yadav) समेत एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि तीनों के कागजात में कुछ कमियां थीं और रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) अंकित कुमार अग्रवाल ने उन्हें खारिज कर दिया।

उदयवीर सिंह और राकेश यादव को एसपी ने मथुरा-एटा-मैनपुरी (Mathura-Etah-Mainpuri) स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतारा था। उनके पर्चें रद्द होने से भाजपा उम्मीदवारों की जीत का रास्ता साफ हो जायेगा। बीजेपी के आशीष यादव और ओमप्रकाश सिंह (Ashish Yadav and Omprakash Singh) की जीत इस प्रकरण के बाद लगभग तय मानी जा रही।

इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट में वीडियो साझा किया, जिसमें सपा उम्मीदवारों को पुलिस की मौजूदगी में एटा में कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने से रोका जा रहा है, जिसकी पृष्ठभूमि में गालियां सुनाई दे रही हैं।

मामले पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्विटकर लिखा कि- भाजपा राज में लोकतंत्र की रक्षा की अपेक्षा करना… दिन में तारे ढूँढना है। ये बाहुबल का घोर निंदनीय रूप है या तो पर्चा नहीं भरने दिया जाएगा या चुनाव को प्रभावित किया जायेगा या परिणामों को। हार का डर ही जनमत को कुचलता है।

इस बड़े बवाल के बाद भाजपा और समाजवादी पार्टी एक बार फिर 9 अप्रैल को होने वाली राज्य विधान परिषद (State Legislative Council) की 36 सीटों के लिये होने वाली बड़ी लड़ाई के लिये आमने सामने है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More