न्यूज़ डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों (UP Panchyat Chunav 2021) के मद्देनज़र अम्बेडकर जिला पुलिस ने पंचायत चुनावों से पहले आदर्श आचार संहिता का पालन करने वाले लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाल ही में गजरौला और प्रतापगढ़ (Gajraula and Pratapgarh) में हुई चुनावी हिंसा से सब़क लेते हुए प्रो-एक्टिव मोड में आ गयी है। इसी क्रम में करीब 70 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें नामजद किया गया है। इस पुलिसिया जद में बसपा के जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी आ गये है। उन पर बिना प्रशासनिक इज़ाजत के चुनावी रैली निकालने का मामला दर्ज किया गया है।
अहिरौली थानाध्यक्ष ने प्रमोद कुमार सिंह ने प्रत्याशी के समर्थकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार (20 अप्रैल 2021) को दोपहर 11 बजे के आसपास स्थानीय कोतवाली के पुलिसकर्मी गश्त लगा रहे थे। जिसके तहत कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेसिंग पर खास निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान बसपा प्रत्याशी (BSP Candidate) अपने करीब 70 सर्मथकों के साथ चुनावी रैली निकाल रहे थे। जब जिला पुलिस ने उनसे चुनावी रैली निकालने से जुड़ी प्रशासनिक इज़ाजत और दस्तावेज़ मांगे तो, वो दिखाने में नाकाम रहे। इस बीच अहिरौली थाना प्रभारी ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को तितर-बितर कर दिया। साथ ही महामारी एक्ट, धारा-144 का उल्लंघन और आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
गौरतलब है कि अम्बेडकर नगर जिला पुलिस पंचायत चुनावों को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिये हर जरूरी कवायदों को अंज़ाम दे रही है। जिसके अन्तर्गत अब तक जिले के तीन थानों में चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने से जुड़े कई मामले दर्ज हो चुके है। इस क्रम में अब तक करीब 142 लोगों के खिलाफ न्यायिक अभियोग दर्ज किया गया है।