UP Panchayat Chunav 2021: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों का हुआ ऐलान, देखे सभी जिलों की चुनावी तारीखें

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत (UP Panchayat Chunav) के चुनावों का ऐलान कर दिया गया। जिसके बाद अब गांवों में प्रधानी का चुनाव लड़ रहे लोगों के बीच सरगर्मियां काफी बढ़ गयी है। प्रदेश में पंचायती चुनाव 4 चरणों में संपन्न करवाया जायेगा। जिसकी शुरुआत 15 अप्रैल से होगी। इससे पहले ग्राम पंचायतों में पदों और सीटों के आरक्षण के मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय में न्यायिक सुनवाई चल रही है, इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने ये अधिसूचना जारी कर दी।

चुनावी तारीखों की घोषणा होते ही प्रदेश में मॉडल कोड एंड कंडक्ट लागू कर दिया गया है। मतदान के लिए 15,19,26 और 29 अप्रैल की तारीखें निर्धारित की गयी है। पहले चरण के तहत हुए मतदान में वोटों की गिनती 2 मई को होगी। जिसकी नतीजों के बाद नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत अपना कार्यभार संभाल लेगी।

कल शनिवार से प्रदेश भर में नामांकन की कवायद शुरू कर दी जायेगी। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की तारीख 3 और 4 अप्रैल होगी। दूसरे चरण के तहत चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन 7 और 8 अप्रैल को करवा सकेंगे। तीसरे चरण के अर्न्तगत ग्राम पंचायत चुनावों के उम्मीदवार 13 और 15 अप्रैल को नामांकन कर पायेगें। आखिरी चरण के मतदान के लिए नामांकन की तारीख 17 और 18 अप्रैल होगी। ये है कि बुलंदशहर की 5 ग्राम पंचायतों में इस बार चुनाव नहीं होंगे क्योंकि इन इलाकों में औद्योगिक क्षेत्र आने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने यहां चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया है।

UP Panchayat Chunav 2021 Uttar Pradesh Panchayat Elections Announced See Election Dates of All Districts

पहले चरण के मतदान यानि कि 15 अप्रैल को 18 जिलों में वोट डाले जाएंगे इसके तहत जौनपुर, बरेली, कानपुर नगर, रामपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, श्रीवस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, भदोही हाथरस और आगरा में वोट डाले जायेगें।

दूसरा दौर के ग्राम पंचायत चुनाव 19 अप्रैल को होंगे। इसके अंतर्गत 20 जिलों में मतदान होगा। जिनमें शामिल है- आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, ललितपुर, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, बिजनौर, गौतम बुध नगर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मुजफ्फरनगर, बागपत, सुल्तानपुर, गोंडा, लखनऊ, प्रतापगढ़, चित्रकूट, इटावा, महाराजगंज और वाराणसी।

तीसरे चरण के मतदान यानि कि 26 अप्रैल को 20 जिलों में मतदान होगा। इसके अर्न्तगत बलिया, कासगंज, पीलीभीत, बलरामपुर, चंदौली, सिद्धार्थ नगर, देवरिया, मिर्जापुर, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, जालौन, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, औरैया, मुरादाबाद, मेरठ और शामली में वोट डाले जायेगें।

आखिरी चरण में 29 अप्रैल को 17 जिलों के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर ग्राम पंचायत का चुनाव करेगें। इनमें शामिल है- अंबेडकर नगर, बहराइच, सीतापुर, बस्ती, कुशीनगर, सोनभद्र, संभल, गाजीपुर, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, बांदा, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, कौशांबी और सीतापुर।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More