न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों (UP Panchayat Chunav) को देखते हुए अंबेडकरनगर जिला के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट सैमुअल पॉल एन (District Magistrate Samuel Paul N. of Ambedkaranagar District) ने जिले के कई आला अधिकारियों की चुनावी प्रशिक्षण सत्र के दौरान ब्रीफिंग मीटिंग ली। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी की भूमिका भी निभा रहे है। ऐसे में पंचायती चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न हो, इसके लिए उन्होंने जिले के अस्सिटेंट इलेक्टोरल ऑफिसर्स, निर्वाचन अधिकारियों, जोनल मजिस्ट्रेटों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों और गाइडलाइंस को पूरी तरह से समझ लिया जाये ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
ब्रीफिंग मीटिंग को लोहिया भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण सत्र के दौरान मौके पर मौजूद सभी लोगों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल अधिकारी सैमुअल पॉल एन ने अधिकारियों से कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण रूप से निर्वहन करें साथ ही ईमानदारी और बगैर किसी लालच के पंचायती चुनावों को संपन्न करवायें। प्रशिक्षण सत्र के दौरान चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर घनश्याम मीणा, डेप्युटी डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर (Deputy District Electoral Officer) और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा, असिस्टेंट इलेक्टोरल ऑफिसर महेश चंद द्विवेदी, इलेक्शन ऑफिस के सीनियर असिस्टेंट जमालुद्दीन खान ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी।
अम्बेडकर नगर त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों का शेड्यूल
जिले में 17 और 18 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नॉमिनेशन फॉर्म जमा हो सकेंगे। इन नॉमिनेशन पत्रों की छानबीन और जांच 19 और 20 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से होने शुरू हो जायेगी। 21 अप्रैल सुबह 8:00 से 3:00 बजे के बीच प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। ठीक उसी दिन चुनावी उम्मीदवारों को मतदान चिन्ह का आवंटन भी किया जायेगा। 29 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान की कवायद होगी। 2 मई को सुबह 8:00 बजे मतगणना शुरू हो जायेगी। इन चुनावों के मद्देनजर 215 अस्सिटेंट इलेक्टोरल ऑफिसर्स, 126 सेक्टर मजिस्ट्रेटों, 11 जोनल मजिस्ट्रेटों और 10 निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती को हरी झंडी मिल चुकी है।