न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनावों (UP Panchayat Chunav) की हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी साफ झलक अम्बेडकर नगर जिले में देखने को मिली। इस दौड़ में कई प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। इसी के तहत बीते बुधवार तक कुल 651 नॉमिनेशन फॉर्म्स की बिक्री हो चुकी है। जिले में उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि संबंधित ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस में पहुंचकर 16 अप्रैल तक नॉमिनेशन फॉर्म खरीद सकेंगे। जिले में नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री 27 मार्च को शुरू हो चुकी थी। होली की छुट्टी के बाद जब मंगलवार को ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस खुले तो अलग-अलग पदों के लिए 76 नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक अब तक जिला पंचायत सदस्य के लिए 24, ग्राम प्रधान पद के लिए 396 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 96 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 135 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसी क्रम में अकबरपुर डेवलपमेंट ब्लॉक में ग्राम प्रधान पद के लिए 114 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 32 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 3 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जहांगीरगंज में ग्राम प्रधान पद के लिए 82 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 25 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 19 और बसखारी में ग्राम प्रधान पद के लिए 57 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 10 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 30 नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री हुई। जहांगीरगंज में ग्राम प्रधान पद के लिए 82 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 25 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 19 और बसखारी में ग्राम प्रधान पद के लिए 57 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 10 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 30 नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री हुई।
जिले में स्थानीय प्रशासन मतदान, नामांकन प्रक्रिया और मतगणना की सभी तैयारियां को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। अकबरपुर विकास प्रखंड के अंतर्गत 136 ग्राम पंचायत क्षेत्र आते हैं। जिनकी मतगणना के लिए जिला मुख्यालय के तहत छत्रपति शाहूजी राजकीय पॉलिटेक्निक में मतगणना केंद्र बनाया गया है। चुनाव के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना की तैयारियों के लिए बीते बुधवार एसडीएम सदर ने तैयारियों का जायजा लिया। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से अंजाम देने के लिए पोलिंग पार्टियों को भी यहीं से रवाना किया जाएगा। इसी क्रम में एसडीएम सदर मोइनुल इस्लाम और ब्लॉक डेवपलमेंट अधिकारी अनुराग सिंह ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। साथ ही कर्मचारियों को किसी तरह की लापरवाही ना बरतने के निर्देश देते हुए वक्त रहते सभी तैयारियों को पूरा करना का फरमान भी जारी किया।
जगदीशपुर-कादीपुर ग्राम पंचायत में कड़ा मुकाबला
प्रधानी चुनावों को लेकर जगदीशपुर-कादीपुर ग्राम पंचायत में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस बार चुनावी मैदान में प्रधानी के लिए अजय सिंह और अमरजीत यादव ताल ठोंक रहे है। इस ग्राम पंचायत के तहत कोहड़ा भाट, जगदीशपुर-कादीपुर, चकमौलना आते है। दोनों ही प्रत्याशी काफी मजबूत और दमदार बताये जा रहे है। जहां एक ओर अमरजीत यादव के पक्ष में विश्वसनीयता और प्रधानी का लंबा अनुभव है, वहीं दूसरी ओर अजय सिंह नये और युवा चेहरे बताये जा रहे है। इलाके में अमरजीत यादव की राजनैतिक छवि और सामाजिक सक्रियता उन्हें बड़ा फायदा पहुँचा सकती है। वहीं सवर्ण वोट बैंक के मतदाताओं का रूझान अजय सिंह के पक्ष में बनता दिख रहा है। जातीय समीकरण की बात करें तो कोहड़ा भाट में बड़ा सवर्ण (ब्राह्मण) वोट बैंक है, जगदीशपुर-कादीपुर में यादव बहुल मिश्रित वोट बैंक है।