UP Panchyat Chunav 2021: अम्बेडकर नगर जिला में चढ़ी चुनावी रंगत, दावेदारों ने जमकर खरीदे चुनावी पर्चे

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): त्योहारों की छुट्टियों के बीच पंचायती चुनावों (UP Panchyat Chunav 2021) को लेकर अंबेडकरनगर में दावेदारों के बीच सरगर्मियां काफी बढ़ गयी है। बीते 27 मार्च से प्रधानी चुनाव के नामांकन के लिये नॉमिनेशन एप्लीकेशन की बिक्री चल रही है। जिसके लिए डिस्ट्रिक हेडक्वार्टर और ब्लॉक हेडक्वार्टर पर काउंटरों को खोला गया है। इस दौरान सबसे ज्यादा नॉमिनेशन प्रधान और बीडीसी पदों के लिये आये। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्यों के लिये प्रत्याशियों का रुझान बेहद कम देखा जा रहा है। जिसके चलते इस पद के लिए नामांकन पत्र का बिक्री कम हो रही है।

जिले में कुल 902 ग्राम पंचायतें हैं। जिनमें प्रधानी की दावेदारी के लिये 2217 लोगों ने नामांकन पर्चें खरीदे। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य के लिए 71, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 530 और बीडीसी के लिये 910 लोगों ने नामाकन पर्चें खरीदे। इस तरह कुल मिलाकर अब तक 3728 लोग नामांकन के लिये अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। इसे देखते हुए अंबेडकरनगर में पंचायत चुनावों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन तैयारियों का जायजा लेने के लिये जिला पंचायतराज अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर ने भीटी तहसील हेड क्वार्टर पहुंचकर एसडीएम भूमिका यादव से तैयारियों की रणनीति पर चर्चा की।

इस बीच सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस अंबेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी और जिलाधिकारी की अगुवाई में जहरीली शराब माफिया की धरपकड़ की जा रही है। माना जा रहा है कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों देसी और कच्ची शराब का इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिये किया जा सकता है। इस काम के लिए हंसवर चौराहे, बसखारी, अकबरपुर, जहांगीरगंज, भीटी, गोसांईगंज और सरयू नगर में विशेष टीमों की तैनाती की गयी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More