नई दिल्ली (विश्वरूप प्रियदर्शी): सूबे में पंचायती चुनावों (UP Panchyat Chunav 2021) के आगाज़ का असर पुलिस महकमें में साफ देखा जा रहा है। चुनावी तैयारियां की जायज़ा एसपी समेत रेंज आईजी तक ले रहे है। इसी बीच बिजनौर जिले से एक दिलचस्प मामला सामने आया, जहां सिपाही योगेन्द्र सिंह (Constable Yogendra Singh) ने थाने में बीमारी चलते छुट्टी की दरख्वास्त लगायी। सक्षम अधिकारी ने उसकी छुट्टी मंजूर करते हुए आराम करने की सलाह दी। इस बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह अपनी बीमारी की छुट्टियों के दौरान पत्नी का चुनाव प्रचार करता दिखा। मामला सामने आने पर स्थानीय थाने समेत पूरे महकमें में हड़कंप मच गया।
घटना का खुलासा होते ही वीडियो वायरल के आधार पर डीआइजी ने एसपी बिजनौर को तलब करते हुए पूरी जानकारी ली। अब सिपाही का झूठ उसी पर भारी पड़ता दिख रहा है। एसपी बिजनौर ने उसे कारण बताओं नोटिस (Show cause notice) जारी करते हुए, विभागीय कार्रवाई का सामना करने के लिये तैयार रहने को कहा है। मामले पर डीआइजी ने मीडिया को बताया कि कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह जिले के श्योहारा थाने में तैनात था। उसने चुनाव में खड़ी अपनी पत्नी के प्रचार के लिये काफी शतिराना अंदाज़ में छुट्टी की दरख्वास्त सक्षम अधिकारी को भेजी। वायरल वीडियो को आधार पर उसका झूठ पकड़ा गया। अब उसके खिलाफ सख़्त विभागीय कार्रवाई और न्यायिक अभियोग दर्ज किया जायेगा। जिसके लिये आदेश जारी कर दिये गये है।