UP: प्रतापगढ़ SP Akash Tomar ने पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा और जिले में अपराध नियंत्रण के मद्देनज़र पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): प्रतापगढ़ जिले में ग्राम पंचायत त्रिस्तरीय चुनावों को सकुशल संपन्न करवाने के लिए एसपी आकाश तोमर (SP Akash Tomar) की अगुवाई में पुलिस महकमा पुख़्ता तैयारियों को अंज़ाम देने में लगा हुआ है। इसके मद्देनज़र पुलिस ने पेट्रोलिंग और मुस्तैदी काफी बढ़ा दी है। लोकल इंटेलीजेंस यूनिट को भी सक्रिय कर दिया गया है। इस मामले पर एसपी तोमर खुद निगरानी बनाये हुआ है। जिसे देखते हुए वो लगातार इंस्ट्रक्शन ब्रीफिंग कर रहे है। हाल में उन्होनें सभी सर्किल अधिकारियों की मीटिंग लेकर पंचायती चुनावों के लिए विशेष निर्देश भी जारी किये। सभी पुलिस कप्तानों को हिस्ट्रीशीटर्स, शूटरों और असामाजिक तत्वों की मॉनिटरिंग और निशानदेही करने के फरमान जारी किये। साथ ही जिले में जहरीली नकली शराब और देसी असलहों पर नकेल कसने की भी बात कहीं।

एसपी आकाश तोमर द्वारा प्रतापगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और एसएचओ को जारी किये गये अहम दिशा-निर्देश

01. अवैध शराब के मामलों से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही।

02. जिला पुलिस द्वारा जनता/शिकायतकर्ता से विनम्र व्यवहार सुनिश्चित करे।

03. मतदान स्थलों का भ्रमण और पेट्रोलिंग

04. शस्त्र जमा कराने की प्रभावी कार्यवाही।

05. धारा 107/116 में पाबन्द करने की कार्यवाही।

08. गुण्डा/गैंगेस्टर/एनएसए/जिलाबदर (क्रिमिनल्स को ताड़ीपार करने की कवायद) की कार्यवाही।

09. एस0आर0 केस के अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही।

10. अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापामारी और बरामदगी प्रभाव कार्यवाही।

11. वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और एनबीडब्ल्यू का तामिला।

12. हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग/निगरानी।

13. होटल/धर्मशाला/लॉज/ढ़ाबा आदि की कारगर चेकिंग।

14. पूर्व के चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की निशानदेही कर प्रभावी कार्यवाही।

15. सार्वजनिक स्थानों पर हवाई फायरिंग करने वालों और जुआ खेलने वालों पर विधि सम्मत कार्यवाही।

16. टॉपटेन क्रिमिनल्स की निशानदेही और दबिश के साथ धरपकड़।

17. जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही।

18. अवैध खनन पर प्रभावी रोक।

19. अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही।

20. ग्राम चौकीदारों के साथ मीटिंग और जरूर निर्देशों के लिए विस्तृत ब्रीफिंग की कवायद।

21. कोविड-19 और अपराध नियन्त्रण के मद्देनज़र चालान की कवायद।

22. एन्टी रोमियो टीम द्वारा माल/स्टेशन/स्कूल/मार्केट आदि पर खास चेकिंग और कार्यवाही।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More