न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): UP: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज (29 अक्टूबर 2021) उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) में चार किसानों के परिवारों से मुलाकात की, जो कथित तौर पर खाद खरीदने के लिये कतार में इंतजार करने के बाद बीमार पड़ने के कारण मर गये। इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश का पूरा बुंदेलखंड क्षेत्र (Bundelkhand region) उर्वरक की भारी कमी का सामना कर रहा है।
गुरुवार को कांग्रेस नेता ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) पर कुलियों से भी बातचीत की। बातचीत के दौरान कुलियों ने वाड्रा को अपनी रोजी रोटी से जुड़ी समस्याओं और कोरोना महामारी के दौरान उनके सामने आये आर्थिक संकट के बारे में बताया। खास बात ये है कि प्रियंका गांधी वाड्रा जो कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में उत्तर प्रदेश की महासचिव हैं, उनका ललितपुर का दौरा अगले साल की शुरुआत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले हो रहा है।