न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP) में सहारनपुर (Saharanpur) जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशों के अनुपालन में नकुड थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने बीते दिन मुखबिर की सूचना के आधार पर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त संजय को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक 7 अप्रैल को शिकायतकर्ता मंयक मित्तल ने शिकायत दर्ज कराते हुए सूचना दी थी कि मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात बदमाशो द्वारा शिकायतकर्ता के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। इस सम्बन्ध मे थाना नकुड़ पर मु0अ0स0 122/22 धारा 307 भादवि0 पंजीकृत किया गया था तथा दिनांक 08.04.22 को वादी के फोन पर एक धमकी भरी काल आयी और 25 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी। मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दी गयी जिसके सम्बन्ध मुकदमा उपरोक्त मे धारा 386 भादवि की वृद्धी की गयी तथा घटना कारित करने मे संजय व टिंकू का नाम प्रकाश मे आया।
मामले में आज स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना नकुड़ पुलिस द्वारा अभियुक्त संजय पुत्र रामनाथ निवासी कुराली थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर जो काफी समय से फरार चल रहा था को मय मुकदमा उपरोक्त की घटना मे प्रयुक्त अवैध देशी पिस्टल 32 बोर मय मैग्जीन समेत नरेश को ग्राम कुराली से गिरफ्तार किया गया। बरामदा अवैध पिस्टल के सम्बन्ध मे थाना नकुड़ पर मु0अ0सं0 169/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।