न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): यूपीटीईटी 2021 (UPTET 2021) परीक्षा प्रश्न पत्र के कथित तौर पर लीक के होने के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज (28 नवंबर 2021) कहा कि उत्तर प्रदेश शैक्षणिक भ्रष्टाचार (Academic Corruption) के अपने चरम पर है। इस मामले पर सपा सुप्रीमो ने ट्विटकर लिखा कि- UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है। उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है। बेरोज़गारों का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा!
इस बीच कानून और व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के पेपर लीक के सिलसिले में कम से कम 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया। रविवार (28 नवंबर 2021) को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) 2021 की परीक्षा कथित पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गयी।
इस मामले पर बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी (Basic Education Minister Dr. Satish Dwivedi) ने कहा कि मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा की जायेगी। छानबीन के लिये जल्द ही एसटीएफ का गठन (Formation of STF) किया जायेगा। उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) जल्द ही एक महीने के भीतर परीक्षा का दुबारा आयोजित करेगी।