स्टारलिंक के जरिये Iran में घुसपैठ करने वाला है अमेरिका, व्हाइट हाउस और एलन मस्क के बीच बातचीत जारी

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): टेस्ला के सीईओ और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क ईरान (Iran) में स्टारलिंक के जरिये सैटेलाइट ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस देने के लिये व्हाइट हाउस के साथ बातचीत कर रहे हैं। दूसरी ओर बिडेन प्रशासन ईरान में जनता का समर्थन करने के तरीकों को तलाश रही है, जो कि 22 वर्षीय महसा अमिनी (Mahsa Amini) की मौत के बाद से सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर आये हैं। अमिनी को रहस्यमय हालातों में मरा पाया गया था, ईरानी जनता ने देश की मोरल पुलिस को हिरासत में उसकी हत्या करने के लिये दोषी ठहराया।

मामले पर व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि- हम ईरानी लोगों को समर्थन देने के लिये हर मुमकिन कदम उठायेगें। मौजूदा वक्त में यहीं हमारी नीति का हिस्सा है। असल में ये आंदोलन ईरानी लड़कियों की आज़ादी और वजूद की लड़ाई है, जिसकी अगुवाई वो खुद कर रही है। उनकी ये पहल ना सिर्फ ईरान बल्कि दुनिया के कई मुल्कों में महिलाओं की आज़ादी से जुड़े पहलुओं को छूती है। हम किसी भी तरह से उनके आंदोलन पर ग्रहण नहीं लगाना चाहते है। हम ये सुनिश्चित करने के तरीके खोजने में रुचि रखते हैं कि ईरानी लोग अपने फोन और हर जगह इंटरनेट तक अपनी पहुंच को कायम रख सकें।ऐसे में स्टारलिंक बेहतर विकल्प है, लेकिन ये एकमात्र विकल्प नहीं है।

हालांकि अन्य वरिष्ठ अधिकारी मस्क को यूक्रेन के बाद एक और विवादस्पद में जगह में शामिल करने को लेकर आशंकित थे। एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा, “वो ऐसी तोप है जिसका हम कभी अंदाजा नहीं लगा सकते।”

बता दे कि अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने पिछले महीने ईरान में इंटरनेट नियमों में ढील दी थी, जबकि अमेरिका अभी भी इस पर कई प्रतिबंध लगाये थे। डिप्टी ट्रेजरी सेक्रेटरी वैली अडेयमो (Deputy Treasury Secretary Wally Adeyemo) ने कहा कि “महसा अमिनी की मौत का विरोध करने के लिये बहादुर ईरानी सड़कों पर उतरे हैं, संयुक्त राज्य अमेरिका ईरानी लोगों को इंफोर्मेशन के फ्री-फ्लो के लिये अपना समर्थन दोगुना कर रहा है। इन बदलावों के साथ हम ईरानी लोगों को सर्वेक्षण और सेंसर करने की सरकार की कोशिश का मुकाबला बेहतर ढंग से कर पायेगें।”

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने से रोकने के लिये ईरान में अक्सर इंटरनेट एक्सेस पर रोक लगा दी जाती है। साल 2019 में ईरानी सरकार ने ईंधन से जुड़े विरोध को दबाने के लिये लगभग एक हफ़्ते के लिये इंटरनेट बंद कर दिया, ये कवायद राजनीतिक रूप से बदल गयी, जिससे कि इस्लामिक गणराज्य के 40 साल के इतिहास में सबसे खूनी कार्रवाई हुई।

इसके अलावा मस्क और बिडेन प्रशासन के बीच लगातार बातचीत चल रही है। स्टारलिंक (Starlink) बॉस लगातार वाशिंगटन (Washington) से फंड बढ़ाने की मांग कर रहे है। पेंटागन (Pentagon) ने यूक्रेन इलाकों में उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा देने के लिये कंपनी को फंड दिया। मामले पर मस्क ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उन्होंने अपनी गुज़ारिश वापस ले ली है।

हाल ही में मस्क ने कहा कि स्पेसएक्स (SpaceX) जो स्टारलिंक को ऑपरेट करती है, यूक्रेन में इंटरनेट नेटवर्क को अनिश्चित काल के लिये फंड नहीं कर सकती है। इसी मसले पर मस्क ने ट्वीट कर कह कि “स्पेसएक्स पिछले खर्चों की भरपाई करने के लिये नहीं कह रहा है, लेकिन मौजूदा सिस्टम को अनिश्चित काल तक फंड नहीं दे सकता है। स्पेसएक्स कई हजार और टर्मिनल भेज सकता है, जिनका डेटा नॉर्मल घरों के मुकाबले 100 गुना ज्यादा है। ये गलत है”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More