US Open Grand Slam: नोवाक जोकोविच नहीं रच पाये इतिहास, सर्बियाई डेनिल मेदवेदेव ने जीता यूएस ओपन

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): इस साल लगातार तीन ग्रैंड स्लैम जीत चुके नोवाक जोकोविच को आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन (US Open Grand Slam) के फाइनल में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। विश्व के नंबर दो सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने नोवाक जोकोविच तो इतिहास रचने से रोक दिया और इसी के साथ उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीता।

मैच के दौरान सीधे सेटों में डेनिल मेदवेदेव ने नोवाक जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 से हरा दिया। गौरतलब है कि साल 1969 के बाद नोवाक जोकोविच के पास चारों ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका था। 1 साल के भीतर चार ग्रैंडस्लैम जीतने का कारनामा रोड लैवर ने साल 1969 में किया था। वहीं दूसरी ओर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovik) इस साल विंबलडन, फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में अपनी बादशाहत कायम कर चुके हैं। उनके पास यूएस ओपन जीतकर इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका था, जिस पर डेनिल मेदवेदेव ने पानी फेर दिया और यूएस ओपन के आखिरी मैच में जोकोविच को हार का सामना करना पड़ा।

अगर नोवाक जोकोविच ये मैच जीत जाते तो वो ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में दुनिया के एकमात्र पहले खिलाड़ी बन जाते। टेनिस के इतिहास में अब तक नोवाक जोकोविच के अलावा राफेल नडाल और रोजर फेडरर ग्रैंड 20-20 स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी है। तीनों ही संयुक्त रूप से पहले पायदान पर काबिज़ है। यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव तीसरे रूसी खिलाड़ी बन गये है। जिन्होनें इस मुकाम को हासिल किया है। इससे पहले येवगेनी काफेलनिकोव और मराट सफीन (Yevgeny Kafelnikov and Marat Safin) ने इस लक्ष्य को हासिल किया है।

जीत हासिल करने के बाद डेनिल मेदवेदेव ने कहा कि – आप कभी इस बात को अंदाज़ा नहीं लगा सकते कि आप अपने करियर में क्या हासिल करने जा रहे है। मैं सिर्फ अपने खेल को जानता हूँ और मैनें पूरी ताकत के साथ खेलने की कोशिश की। ये मेरा पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसलिये मुझे ज़्यादा खुशी महसूस हो रही है। ये मेरे लिये काफी मायने रखता है। गौरतलब है कि सेमीफाइनल मैच में कनाडाई खिलाड़ी फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे (Felix Auger-Aliasime) को हराने के बाद डेनिल मेदवेदेव ने फाइनल खिताबी मुकाबले में जोकोविच से दो दो हाथ करने का वादा किया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More