एजेंसियां/न्यूज़ डेस्क (शौर्य यादव): बीते मंगलवार (1 फरवरी 2022) को अपने पहले स्टेट ऑफ द यूनियन (State of the Union) संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) ने रूसी घेराबंदी का सामना कर रहे यूक्रेनियन के समर्थन में खड़े होकर कीव की हौंसला अफजाई की। बिडेन ने कहा कि- आइये हम मिलकर खड़े होते है। अगर हम ऐसा करते है तो दुनिया के बीच ये संदेश जायेगा कि हम यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़े है।
बिडेन ने आगे कहा कि, “हम सभी रूसी उड़ानों के लिये अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करने और रूस को अलग-थलग करने के लिये रूसी अर्थव्यवस्था पर अपने सहयोगियों के साथ अतिरिक्त दबाव डालेगें। मास्को (Moscow) को इस बात का जरा भी अंदाज़ा नहीं है कि उनके साथ क्या होने जा रहा है”
बता दे ये कदम यूके, फ्रांस, इटली, स्पेन और कनाडा (Spain and Canada) समेत कई यूरोपीय देशों द्वारा रूसी उड़ानों के लिये अपने हवाई क्षेत्रों को बंद करने के बाद आया है। रूस पर उस वक्त सिलसिलेवार ढंग से कड़े प्रतिबंध लगाये गये, जब रूस ने डोनेट्स्क और लुहान्स्क (Donetsk and Luhansk) को यूक्रेनी इलाके से अलग आज़ाद मुल्क बताया और और यूक्रेन में “विशेष सैन्य अभियान” शुरू कर दिया।
स्टेट ऑफ द यूनियन में राष्ट्रपति जो बिडेन संबोधन की अहम बातें
- बिडेन ने रूसी उड़ानों के लिये अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करने का ऐलान किया।
- बिडेन संकटग्रस्त यूक्रेनियन के लिये स्टैंडिंग ओवेशन में कांग्रेस की अगुवाई की।
- मंहगाई से लड़ने का मेरे पास एक बेहतर तरीका है – अपनी लागत कम करें, अपनी तनख्वाह नहीं।
- बिडेन ने ‘विदेशी आपूर्ति श्रृंखला’ के बजाय ‘मेक इट इन अमेरिका’ को बढ़ाना देने की बात कही।
- बिडेन ने कहा अमेरिकी मंहगाई पर काबू पाने को ‘मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता’ है।
- मेरे पूर्ववर्ती ने उन निगरानीकर्ताओं को कमजोर कर दिया, जिनका काम महामारी राहत कोष को बर्बाद होने से बचाना था। मेरे प्रशासन में पहरेदार वापस आ गये हैं। हम उन अपराधियों के पीछे जा रहे हैं जिन्होंने छोटे कारोबारियों और लाखों अमेरिकियों की राहत राशि में अरबों की चोरी की।
- आइये पेचेक फेयरनेस एक्ट और पेड लीव पास करें, न्यूनतम वेतन को बढ़ाकर $15 प्रति घंटा करें और चाइल्ड टैक्स क्रेडिट का विस्तार करें – ताकि किसी को भी गरीबी में परिवार का पालन-पोषण न करना पड़े।
- आइये पीआरओ अधिनियम पारित करें। जब ज़्यादातर श्रमिक संघ बनाना चाहते हैं तो उन्हें रोका नहीं जाना चाहिये।
- हम “टेस्ट टू ट्रीट” पहल शुरू कर रहे हैं, ताकि लोग किसी फार्मेसी में जांच करा सकें और अगर वे पॉजिटिव हैं तो बिना किसी कीमत के एंटीवायरल गोलियां मौके पर ही हासिल कर सके।
- बिडेन का कहना है कि कोविड को ‘अब हमारी जिन्दगी को कन्ट्रोल नहीं कर सकता है।
- बिडेन कहते हैं ‘अब हम कभी भी कोविड के साथ रहना मंजूर नहीं करेंगे’