Russia Ukraine War: डोनबास में रूसी हमले के बीच अमेरिका ने यूक्रेन भेजे फाइटर जेट्स

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा यूक्रेन के लिये 80 करोड़ डॉलर के सैन्य सहायता पैकेज के ऐलान के कुछ ही दिनों बाद वाशिंगटन (Washington) ने कहा कि यूक्रेन को रूसी आक्रमण के बीच फाइटर जेट और विमान के पुर्जे मिले हैं। हालांकि जंगी ज़हाज़ों की किस्म और तादाद अभी तक साफ नहीं हो पायी है।

पेंटागन (Pentagon) ने कहा कि यूक्रेन के पास अब “दो हफ्ते पहले के मुकाबले ज़्यादा फिक्स्ड-विंग लड़ाकू विमान हैं” क्योंकि अमेरिका और यूरोप ने ऐलान किया है कि वो यूक्रेन को और ज़्यादा मदद भेजेंगे क्योंकि ये रूसी सेना से आमने-सामने की खुली लड़ाई है।

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की फाइटर जेट्स के साथ ज़्यादा जंगी जख़ीरे के लिये लगातार अन्तर्राष्ट्रीय बिरादरी से मांग करते रहे है। इसके पीछे की बड़ी वज़ह रूस का वो ऐलान है, जिसमें उन्होनें कहा कि डोनबास (Donbass) इलाके में रूसी सेना अपना ज़्यादा ध्यान लगा रही है।

हाल ही में राष्ट्रपति बिडेन ने कनाडा, जापान और यूरोपीय कमीशन के नेताओं समेत सभी यूरोपीय नेताओं से बात की क्योंकि अमेरिका रूस पर दबाव बढ़ाना चाहता है।

बीते मंगलवार (19 अप्रैल 2022) को अमेरिका ने कहा था कि सैन्य उपकरणों की पहली खेप यूक्रेन की सीमा पर पहुंच गयी है, जिससे संकेत मिलता है कि नाटो सैनिक अमेरिकी होवित्जर (American Howitzers) पर यूक्रेनी सैनिकों को ट्रेनिंग देंगे।

रूस ने इससे पहले यूक्रेन को सैन्य मदद को लेकर अमेरिका से शिकायत की थी। इस बीच रूस ने यूक्रेन को मारियुपोल में हथियार डालने के लिये अल्टीमेटम जारी किया, बता दे कि शहर कथित तौर पर रूसी सेना से घिरा हुआ है।

बीते रविवार (17 अप्रैल 2022) को रूस ने यूक्रेन को मारियुपोल (Mariupol) में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था, हालांकि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इसे खारिज कर दिया था, जिन्होंने आखिर तक लड़ने की कसम खायी थी। यूक्रेन के डोनेट्स्क (Donetsk) इलाके के गवर्नर ने कहा कि रूसी सैन्य बल से घिरे शहर में सड़क पर लड़ाई अभी भी जारी है।

कई अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पुतिन की सेना द्वारा की गयी भारी बमबारी के बीच मारियुपोल में कुछ इलाकों में यूक्रेन की सेनाओं का मोबालाइजेशन रूका हुआ है। साथ ही वहां भारी तादाद में कई नागरिक फंसे हुए हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More