एजेंसियां/न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): अमेरिकी रक्षा विभाग ने आज (2 मार्च 2022) कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन (Ukraine) को 300 मिलियन अमरीकी डालर की अतिरिक्त सैन्य मदद मुहैया करवायेगा। मामले पर पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी (Pentagon Press Secretary John Kirby) ने कहा कि- “USAI (यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल) के जरिये अमेरिकी रक्षा विभाग (US Department of Defence) यूक्रेन को अपनी रक्षा करने की क्षमता को मजबूत करने के लिये 300 मिलियन अमरीकी डॉलर की सुरक्षा मदद मुहैया करवायेगा। ये फैसला यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की हिफाज़त में लगे यूक्रेनी ज़ाबांजों को हौंसले में नयी जान फूंकेगा। कीव (Kyiv) को लेकर हमारी अटूट प्रतिबद्धता है”