न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): US Travel Advisory: नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका ने बीते सोमवार को भारत या दक्षिण एशियाई मुल्कों (South Asian countries) की यात्रा में ढील देते हुए इसका लेवल 2 निर्धारित कर दिया है। सीडीसी के मुताबिक दक्षिण एशियाई राष्ट्रों में अब कोरोना का प्रकोप मध्यम दर्जें का है। इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने की सलाह देते हुए ट्रेवल एडवायजरी जारी की थी। इसके साथ ही भारत को लेवल 4 में रखा था।
जुलाई महीने के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत के लिये जारी की गयी अपनी ट्रेवल एडवायजरी में सुधार करते हुए भारत को लेवल चार से निकालकर लेवल तीन में रख दिया। लेवल तीन का मतलब होता है अमेरिकी नागरिक यात्रा करने पर पुनर्विचार (Reconsider) करे जबकि लेवल 4 के मायने है कोई यात्रा नहीं है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और नागरिक अशांति के कारण पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) क्षेत्र और इसकी राजधानी लेह को छोड़कर जम्मू और कश्मीर की यात्रा नहीं करने की भी अपील की है। साथ ही अमेरिकी नागरिकों को भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किमी के भीतर यात्रा नहीं करने की भी सलाह दी गयी है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि "अगर अमेरिकी नागरिकों ने एफडीए द्वारा अधिकृत वैक्सीन के साथ पूरी तरह टीकाकरण करवा लिया है तो सीओवीआईडी-19 के सम्पर्क में आने पर बीमारी के लक्षणों के गंभीर होने का खतरा काफी कम हो जायेगा। किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना बनाने से पहले, कृपया टीकाकरण और बिना टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए सीडीसी की विशिष्ट सिफारिशों की समीक्षा (Review Of Specific Recommendations) करें।"
हालांकि ये देखा जाना बाकी है कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत से यात्रियों पर लगाये गये प्रतिबंधों को कब हटायेगा? इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका ने 30 अप्रैल को COVID-19 महामारी की घातक दूसरी लहर (Deadly second wave of pandemic) के कारण भारत पर यात्रा प्रतिबंध लगाये थे। इन प्रतिबंधों के कारण ज़्यादातर गैर-अमेरिकी नागरिकों को संयुक्त राज्य में घुसने करने से रोक दिया था जो पिछले 14 दिनों के दौरान भारत में थे।
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) और राज्य विभाग ने भी कोरोना मामलों की बढ़ती तादाद के कारण तुर्की की यात्रा के खिलाफ चेतावनी जारी की है।