टेक डेस्क (श्रीपद मुकुंद): बीते सोमवार Snapchat ने अपने नये फीचर Spotlight को रोलआउट किया। इस नए फीचर की मदद से यूजर शॉर्ट वीडियो बनाकर स्नैपचैट के प्लेटफार्म और शेयर कर पाएंगे। Spotlight मौजूदा ऑनलाइन बाजार में TikTok और Reels कड़ी मार्केटिंग प्रतिस्पर्धा (Marketing Competition) देने के लिए उतारा गया है। इस नए फीचर का खुलासा खुद स्नैपचैट ने अपने ब्लॉग पोस्ट द्वारा किया। इससे पहले यूजर इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से स्टोरीज और स्नैप के माध्यम से शॉर्ट स्टोरी बनाकर साझा किया करते थे।
अब नये फीचर स्पॉट लाइट के आ जाने से यूजर सीधे ही शॉर्ट वीडियो बनाकर शेयर कर सकेंगे। जिसकी मदद से पहले की अपेक्षा अब आसानी से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स को बढ़ाया जा सकेगा। इसके साथ ही स्नैपचैट ने यूजर्स को अपनी ओर खींचने के लिए आकर्षक ऐलान भी किया। जिसके मुताबिक जिन यूजर्स की शॉर्ट वीडियों पर लोगों का सबसे ज्यादा रुझान बनेगा उन्हें इसके लिए भुगतान किया जायेगा। जिसके लिए शार्ट वीडियो से जुड़े कमेंट, लाइक और शेयर को आंकड़ों को आधार बनाया जायेगा। इस रिवॉर्ड स्कीम (Reward scheme) के तहत उन शॉर्ट वीडियोस् पर खास नजर रखी जाएगी, जो कि ऑनलाइन फर्जी तरीके से कमेंट लाइक शेयर बटोरते हैं। उन्हें रिवॉर्ड स्कीम का कोई फायदा नहीं मिलेगा।
फिलहाल कई देशों में Snapchat के फीचर Spotlight को एक्टिवेट कर दिया गया है। जिन देशों में यह सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है, वहां जल्द ही कंपनी इसे लॉन्च कर देगी। स्पॉटलाइट फीचर के द्वारा कमाई करने के लिए स्नैपचेट की ओर से यूजर्स की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष निर्धारित की गयी है। स्पॉटलाइट की मदद से यूजर्स बिना किसी वॉटरमार्क के 60 सेकेंड लंबी वीडियो बना सकेगें। जिसमें फिल्टर और एडिटिंग के कुछ एडवांस टूल्स (Filters and Editing Tools) भी मिल सकते है।