नई दिल्ली (शौर्य यादव): आज से Whatsaap यूजर्स को एक और बड़ी सहूलियत देने जा रहा है। मैसेजिंग की सुविधा के साथ अब इस प्लेटफॉर्म की मदद से रूपयों का आसानी से लेन-देन हो सकेगा। ये उतना ही आसान होगा जितना कि मैसेज या वीडियो भेजना। इस सुविधा का खुलासा करते हुए डेवलपर्स ने बताया कि, Whatsaap के द्वारा बिल्कुल सिक्योर तरीके से कोई भी यूजर किसी को भी आसानी से पैसे भेज सकता है। कुल मिलाकर अब व्हॉट्स ऐप यूजर बिना बैंक गये डिजीटल तरीके से लेन-देन कर सकेगें। उन यूजर्स को सीधे फायदा पहुँचेगा जो दूरदराज के इलाकों में रहते है, जहां बैकिंग सेवायें अभी भी उपलब्ध नहीं हो पायी है।
इसके लिए Whatsaap ने यूपीआई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) के साथ मिलकर भारत का पहला रियल टाइम पेमेंट सिस्टम (Real time payment system) तैयार किया है। इसकी मदद से तकरीबन 155 से ज़्यादा बैकों में वित्तीय लेन-देन संभव हो पायेगा। इसके लिए आपके पास मोबाइल और उसमें वाट्सएप का इस्टॉल होना जरूरी है। इसके साथ ही जिस मोबाइल से आप वाट्सएप इस्तेमाल कर रहे है, वो नंबर यूजर के बैंक में पंजीकृत होना चाहिए।
Whatsaap पर Online Transaction की सुविधा हासिल करने के स्टेप्स
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मौजूदा वाट्सएप को अपडेट करने होगा। वाट्सएप अपडेट ऑन करे और सबसे ऊपर दाहिनीं तरफ कोने में बने तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें।
- वाट्सएप के अपडेटिड वर्जन में पेमेंट्स पर क्लिक कर पेमेंट मैथ्ड के ऑप्शन को चूज करें। इसमें आपकों बैंकों की लिस्ट मिलेगी।
- पेमेंट मैथ्ड ऑप्शन चूज करने के बाद यूजर को अपना फोन नंबर वेरिफिकेशन कराना होगा। जिसके लिए यूजर को Verify via SMS वाले टैब पर क्लिक करना होगा।
- फोन नंबर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरी ऑनलाइन पेमेंट्स एप्स के तर्ज पर इसमें भी लेनदेन के लिए यूपीआई पिन सेट करना होगा।
- यूपीआई पिन सेट करने के बाद यूजर्स द्वारा चुना गया बैंक पेमेंट पेज पर दिखने लगेगा।
Whatsaap पर Online Transaction करने के स्टेप्स
- वाट्सएप मैसेजिंग एप में यूजर्स जिसे पैसे भेजना चाहे, उसके चैट को इनबॉक्स में खोलें।
- पेमेंट आइकन पर क्लिक करके उसमें अमाउंट एंटर करे, इसके साथ आप इसमें नोटिंग भी कर सकते है। जैसे कि कोई टैक्सट या संदेश जो कि उस ट्रांजैक्शन से जुड़ा हुआ हो।
- पेमेंट प्रोसेस को पूरा करने के बाद आखिर में यूजर को अपना यूपीआई पिन एन्टर करना होगा। जैसे ही यूजर का पैसा दूसरे छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँच जायेगा। उसके कंफर्मेशन का संदेश एप पर आ जायेगा।