न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली में उत्तम नगर विधानसभा के मोहन गार्डन वार्ड में, आप नेत्री पूनम वर्मा (Poonam Verma) ने लगातार कोरोना के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है। जिसके तहत उन्होनें इलाके के नन्हें बच्चों की मदद से जागरूकता अभियान की मुहिम चलायी। इस दौरान बच्चों ने तख़्तियां लेकर मोहन गार्डन वार्ड 25-एस में एक नुक्कड़ नाटक किया। जिसमें वैक्सीनेशन, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेसिंग, प्लाज़्मा डोनेशन (Plasma donation) और कोरोना प्रोटोकॉल की अहमियत से लोगों को रूबरू करवाया।
नर सेवा नारायण सेवा की तख़्ती लेकर आप नेत्री पूनम वर्मा ने अपने इरादे साफ ज़ाहिर कर दिये कि, वो इलाके को लोगों की मदद के लिये यूं ही मैदान में डटी रहेगी। नुक्कड़ नाटक के बाद पूनम वर्मा ने अपने इन नन्हें कोरोना योद्धाओं के साथ “कोरोना से जंग जीतेंगे हम” के जमकर नारे लगाये। इस दौरान बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था।
बच्चों के इस नुक्कड़ नाटक के जरिये दिये गये संदेश को लोगों ने बखूबी समझा और उनका पालन करने का आश्वासन भी दिया। साथ ही स्थानीय लोगों ने पूनम वर्मा का इस जागरूकता अभियान के लिए आभार भी प्रकट किया
गौरतलब है कि इससे पहले भी आप नेत्री पूनम वर्मा ने इलाके में दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंद लोगों तक राशन समेत तमाम जरूरी चीज़ों की मदद मुहैया करवायी थी। साथ ही रामा पार्क और गौतम चौक समेत मोहन गार्डन वार्ड 25-एस के सभी निवासियों को जरूरी मदद को भरोसा दिया। साथ ही आम आदमी पार्टी की कई योजनाओं के बारे में भी वो लगातार लोगों को अवगत कराती रहती है, ताकि महामारी के इस वक़्त में दिल्ली सरकार (Delhi Government) की मदद आम आदमी तक आसानी से पहुँच सके।