न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के दिल्ली आवास पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) से पहले राज्य के मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों और विधायकों की बैठक हुई। इस मीटिंग का एजेंडा उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण मतदाताओं (Brahmin voters) को लुभाना है। इस दौरान एजेंडें के इर्द-गिर्द रणनीति बनाने पर भी गहन चर्चा की गयी। बता दे कि धर्मेंद्र प्रधान उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रभारी हैं।
इस बैठक में यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्य के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सतीश द्विवेदी, बृजेश पाठक, आनंद स्वरूप शुक्ला, जितिन प्रसाद और अन्य मौजूद हैं। इसके अलावा भाजपा सांसद हरिद्वार दुबे और रीता बहुगुणा जोशी भी बैठक में शामिल रहे।
ब्राह्मण समुदाय (Brahmin Community) की पार्टी से नाराजगी की खबरों के बीच बीजेपी ने इससे पहले ब्राह्मण सम्मेलन किया था। पार्टी ने समुदाय के बीच विश्वास को मजबूत करने के लिये ब्राह्मण नेताओं की अपनी टीम को शामिल किया है। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में इस मीटिंग का बुलाया गया।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा (BJP) के लिये ब्राह्मण समुदाय के वोटरों का विश्वास दुबारा हासिल करने के लिये इस दौरान कुछ पुख़्ता नीतियों पर भी चर्चा हुई। प्रधान नेताओं से इस मामले में फीडबैक ले रहे हैं। माना जा रहा है कि आगे यहीं नेता समुदाय को लुभाने के लिये रोडमैप और रणनीति तैयार करेंगे।
बैठक के प्रमुख एजेंडे में समुदाय के साथ सम्पर्क कार्यक्रम बनाना है और उन्हें केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा समुदाय के लिये किये गये कल्याण कार्यों के बारे में सूचित करना है। इनमें से कुछ कल्याण कार्यों में सामान्य वर्ग के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण, संस्कृति की सुरक्षा, मंदिरों का जीर्णोद्धार और ब्राह्मण बेटियों की सुरक्षा शामिल है। बता दे कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने हैं।