Uttar Pradesh Assembly Elections: ब्राह्मण वोटरों को लुभाने के लिये हुई बैठक, जेपी नड्डा की अगुवाई में तैयार होगी रणनीति

नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) से पहले उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण वोटरों (Brahmin voters) तक पहुँच बनाने के लिए गठित भाजपा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं ने भी विधानसभा चुनाव से पहले आज (27 दिसंबर 2021) दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) से मुलाकात की।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने रविवार (26 दिसंबर 2021) को एक समिति का गठन किया जो यूपी चुनाव में ब्राह्मण मतदाताओं को लुभाने के लिये पार्टी के अभियान की देखरेख करेगी। आज की बैठक में उस समिति के कामकाज का खाका तैयार किया जायेगा। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री व भाजपा उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Uttar Pradesh election in-charge Dharmendra Pradhan), शिव प्रताप शुक्ला, महेश शर्मा, बृजेश पाठक, श्रीकांत शर्मा, आनंद स्वरूप संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत अन्य नेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी।

बता दे कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उत्तर प्रदेश में साल 2017 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में से 312 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party-SP) ने 47 सीटें हासिल कीं, बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party-BSP) ने 19 सीटें जीतीं और कांग्रेस (Congress) सिर्फ सात सीट ही जीत पायी। बाकी सीटों पर अन्य उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More