Uttar Pradesh lockdown: हटाया गया लॉकडाउन, जाने जारी नाइट कर्फ्यू टाइमिंग

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): उत्तर प्रदेश सरकार ने आज (8 जून 2021) राज्य के सभी जिलों में लॉकडाउन और उसके प्रतिबंधों (Uttar Pradesh lockdown) को हटा लिया है। प्रदेश में लगातार कोविड-19 मामलों में गिरावट देखी जा रही है। जिसके चलते प्रदेश का रिकवरी रेट 97.8% पर पहुँच गया है।

इसी कारण राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासन को शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक रात का कर्फ्यू जारी का आदेश जारी किया है। योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले महीने राज्य में अनलॉक प्रक्रिया (Unlock Process) शुरू की थी। शुरुआत में इसके तहत 20 जिलों में कर्फ्यू हटा लिया गया।

पिछले हफ्ते, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई थी। इसके साथ ही यूपी सरकार ने गांव-गांव आरटीपीसीआर टेस्टिंग बढ़ाते हुए टीकाकरण की रफ़्तार को खासा बढ़ाया है। जिसकी निगरानी (Monitoring) डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट और सीएमओ सीधे तौर पर कर रहे है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More